नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जन्मदिन की शुभकामनांए

0
399

बॉलिवुड की रंगीन चकाचौध करने वाली जिंदगी में वही इंसान ठहर सकता है जिसमें अभिनय की क्षमता छिपी होती है। जिसके हौसलें बुंलद होते है और इन्ही में छुपी एक प्रतिभा का नाम है नवाजुद्दीन सिद्दीकी.. जो आज अपने अभिनय और कौशल के दम से दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने लगे हैं। बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में अपने अभिनय का जलवा बिखेर कर उन्होनें सभी के दिल पर एक छाप छोड़ दी है और इसी अभिनय के लिए उन्हे कई सारे पुरस्‍कारों से भी ‘नवाजा’ गया है। बॉलीवुड के साथ साथ अब उनकी हॉलीवुड में भी अच्छी पहचान बन गई है।

nawaz2

सात भाई और दो बहनों के बीच सबसे बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्‍म मई 19, 1974 को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुधाना कस्‍बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ थाा वे किसी गरीब परिवार से नहीं थे बल्कि एक जमादीर घराने से संबंध रखते थे।

नवाजुद्दीन को बचपन से ही अभिनय के साथ कुछ क्रिएटिव करने की भूख और कुछ कर दिखाने का जज्बा था। जिसके चलते वो अपने गांव से निकलकर अपनी दबी प्रतिभा को उभारना चाहते थे और उनके इसी जज्बे को देख उनके जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुंचने का मौका ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्‍मों से मिला।

nawaz1Image Source :https://www.arrechintu.com/

भले ही शुरूआती दिनों में इन्हे फिल्‍मों में काम करने की भूमिका काफी कम मिलती थी पर उस छोटे से काम में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ ही जाते थे नवाज जिसके चलते उनके काम को हर तरफ से काफी सरा‍हा भी जाता रहा और इस जगमगाते सितारे की किस्मत का तारा आखिर एक दिन उभर कर सबके सामने आ गया जब उन्हे अपने अभिनय असली पहचान लोगो को दिखाई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर,’पीपली लाइव’, ‘क‍हानी’, ‘द लंच बॉक्‍स’ जैसी फिल्मों से नवाज को काफी सफलता हाथ लगी और तब से नवाज ने फिल्म की दुनिया में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here