वेस्ट इंडीज पहुंचे दो वर्ल्ड कप, रोमांचकारी रहा मैच

0
283

रविवार का दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के नाम रहा। इस देश में महज पांच घंटों के अंतराल पर दो वर्ल्ड कप पहुंच गए। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को परास्त किया। जिसके बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को धराशाई कर टी-20 वर्ल्ड कप दूसरी बार अपने नाम कर लिया। पुरुष वर्ग में ब्रैथवेट ने अंतिम क्षणों में दूसरी ओर जाते मैच में चार छक्के लगाकर मैच को अपनी ओर कर लिया।

टी-20 का यह मैच बड़े ही रोमांचकारी तरीके से वेस्ट इंडीज के नाम रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने भी जी जान लगा दिया था। मैच में मर्लोन सैमुअल्स ने बिना आउट हुए 85 रनों की पारी खेल ली थी। इसके बावजूद भी मैच इंग्लैड की ओर ही जाता दिख रहा था। इस पर आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को 19 रनों की आवश्यकता थी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स लास्ट ओवर करने के लिए पहुंचे। पूरी दुनिया के खेल प्रशसकों की नजरें टीवी स्क्रीन पर टिकी हुई थी। वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से बैटिंग हैंड पर ब्रैथवेट थे। जिनका अभी तक टी-20 अतंर्राष्ट्रीय मैच का उच्चतम स्कोर मात्र 13 रन था। ऐसे में मैच की जीत के लिए उम्मीद लगाना बेहद ही मुश्किल होता जा रहा था, लेकिन ब्रैथवेट पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चार छक्कों की बदौलत हारती हुई टीम को जीत की ओर ले गए और टी-20 वर्ल्ड कप दूसरी बार अपने नाम कर लिया।

1Image Source: http://www.hindustantimes.com/

वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की महिला टीम ने भी अपनी प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर महिला विश्व टी-20 का खिताब अपने नाम किया। वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को नहीं मालूम था सीरीज में होंगे शामिल-

2Image Source: http://images.indianexpress.com/

वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी टीम की जीत के बाद बहुत ही भावुक दिखे। उन्होंने कहा उनके देश के क्रिकेट बोर्ड और टीम के बीच विवाद चल रहा है। इस सीरीज में शामिल होने से पहले हमें मालूम ही नहीं था कि हम सीरीज में खेलेंगे या नहीं। हमारे पास यूनिफॉर्म तक नहीं थी। जब पता चला कि हम भी सीरीज में खेलेंगे तब सभी खिलाड़ी अलग-अलग थे, लेकिन हम सभी साथ में आए और मिलकर शानदार खेले। अब मुझे नहीं मालूम कि हम कब खेलेंगे। टीम में सेलेक्टर किसे रखेंगे। इस कारण में पूरी टीम का धन्यवाद देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here