देश का अनोखा रेलवे स्टेशन

0
362

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में दो रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो दो राज्यों के बीच समान रूप से बंटे हैं। आमतौर पर यहां रुकने वाली ट्रेनें भी दो-दो राज्यों की सीमाओं पर खड़ी होती हैं। इन दोनों रेलवे स्टेशन पर जाने वाला कोई भी व्यक्ति हैरत में पड़ जाता है। पहला स्टेशन महाराष्ट्र-गुजरात और दूसरा राजस्थान-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर सामान रूप से बटा है।

नबापुर स्टेशनः

यह महाराष्ट्र के नन्दुरवर जिले में गुजरात बॉर्डर पर स्थित है। देश का अनोखा रेलवे स्टेशन सूरत और धुले से सौ किलोमीटर दूरी पर है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और गुजरात में है। यहां रुकने वाली सभी गाड़ियां दो राज्यों में खड़ी होती हैं। रेलवे स्टेशन पर ही दोनों राज्यों की सीमा के बोर्ड लगे हैं। यह स्टेशन यात्रियों में काफी मशहूर है। यहां आपका एक पांव महाराष्ट्र और दूसरा गुजरात में होता है।

navapurImage Source: http://funfacts.picescorp.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here