इंद्रदेव को खुश करने के लिए मध्य प्रदेश में करावा दी 2 लोगों की आपस में शादी

0
384
two people got married in madhya pradesh to please lord indradeva cover

कभी कभी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ जाती हैं जो किसी चुटकुले से कम नहीं लगती हालही में इस प्रकार की एक घटना अपने देश में देखने को मिली है। अपने देश में वैसे तो बारिश का मौसम चल रहा है। कई स्थानों पर बारिश की बजह से लोग काफी परेशान हैं तो कई ऐसे स्थान भी हैं जहां पर बारिश कम मात्रा में हुई है।

ऐसे स्थानों पर कई लोग तरह तरह के उपाय कर रहें हैं ताकि इंद्रदेव खुश हो सकें और उनके इलाकों में बारिश कर सकें। मध्य प्रदेश के ऐसे ही एक इलाके में उपाय के लिए 2 लोगों की शादी करा दी गई ताकि भगवान इंद्रदेव प्रसन्न हो सकें और इलाक़े में अच्छी बारिश हो सके। आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में।

two people got married in madhya pradesh to please lord indradevaimage source:

हालही में घटी यह घटना सामने आई है मध्य प्रदेश के इंदौर के मुसाखेड़ी नामक क्षेत्र से। यहां पर 2 लोगों की शादी इसलिए करा दी गई ताकि इस क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सके। आज के हमारे देश में जहां समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा जाता है वहीं इस प्रकार से 2 लोगों की आपस में शादी कराना काफी चर्चित हो रहा है।

आपको हम बता दें की नगर के आलोकनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में बीते गुरूवार को सखाराम अहिरवार और राकेश अदजान ने शादी की सभी रस्में पूरी कर एक दूसरे के साथ में विवाह किया। आपको हम यहां यह भी बता दें की इस शादी को रमेश सिंह तोमर ने कराया था। रमेश सिंह पेशे से एक वाटर सप्लायर हैं और सखाराम अहिरवार और राकेश अदजान उनके यहीं कार्य करते हैं।

रमेश सिंह ने इस मौके पर कहा की “वर्षा कराने के लिए उनके पूर्वज भी यही उपाय करते थे। वैसे भी आजकल भगवान पुराने तौर तरीकों से परेशान हो चुके हैं इसलिए अब हम लोगों ने यह नया उपाय शुरू किया है।” इस शादी को बिलकुल वैसे ही किया गया जैसे आम शादियां होती हैं। शादी में धूमधाम का माहौल था और बैंड बाजे सहित बारात भी निकाली गई थी। शादी में दोनों पक्षों के लोग शामिल थे और दावत आदि का पूरा इंतजाम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here