टोमेटिना फेस्टिवल में इस वर्ष महज एक घंटे में टमाटर से फाइट कर बर्बाद किए गए 165 टन टमाटर, जानें इस बारे में

0
376
टोमेटिना फेस्टिवल

 

वैसे तो दुनिया में कई अजीबो-गरीब उत्सव मनाए जाते हैं, लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बता रहें हैं उसमें लोग टमाटरों से फाइट कर इस उत्सव को मनाते हैं। आपक बता दें कि यह उत्सव स्पेन के वेलेंसिया के बुनोल शहर में मनाया जाता है। इस वर्ष भी बीते दिनों इस उत्सव को लोगों ने जमकर मनाया। इस वर्ष के टोमेटीना फेस्टिवल में करीब 22 हजार लोग शामिल हुए और महज एक ही घंटे में इन लोगों ने 165 टन टमाटरों से होली खेली। आपको हम बता दें कि यह उत्सव 1945 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। इस बार बार्सिलोना में आतंकी हमला हुआ था और उसी के मद्देनजर इस बार टोमेटिना फेस्टिवल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

टोमेटिना फेस्टिवलImage Source:

इस वर्ष के टोमेटिना फेस्टिवल ने लिए 27लाख 46 हजार 764 रुपए के टमाटर खरीदे गए थे और उनको छोटे छोटे ट्रकों के जरिये आयोजन के मुख्य स्थलों तक पहुंचाया गया था। इस उत्सव में भाग लेने के लिए दुनिया के बहुत से देशों से लोग आए हुए थे। जापान, अमेरिका तथा ब्रिटेन से काफी संख्या में लोग इस उत्सव में पहुंचे थे। इस उत्सव के दौरान पुलिस के 700 लोग तथा फायर पुलिस के आदमियों के साथ-साथ सुरक्षा के लिए वॉलियंटर भी मौजूद थे। करीब 11 बजे यह उत्सव शुरू हुआ था और पानी की बौछार के संकेत के बाद इसको खत्म किया गया। इस उत्सव के पत्रकार सम्मलेन में भारत के कुछ पत्रकार भी यहां रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंचे थे। 2013 से इस उत्सव में टिकट की शुरूआत की गई थी ताकि इसमें अधिक लोग न आ पाएं तथा शहर की संपत्ति को किसी प्रकार की हानि न हो। इस प्रकार से इस वर्ष का टोमेटिना फेस्टिवल पूरा हुआ। शहर के मेयर ने इस उत्सव के बाद की 80 लोगों ने उत्सव के बाद में शहर की सभी सड़कों को साफ कर दिया था, इससे शहर फिर से आम लोगों के लिए साफ सुथरा बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here