बीयर स्वीमिंग पूल – यहां आप बीयर पी ही नहीं सकते बल्कि उसमें नहा भी सकते हैं

0
287
बीयर

 

बीयर के शौकीन इसको को खूब पीते हैं, लेकिन बीयर हमारे शरीर की त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक होती है। इस बात को ध्यान में रख कर हाल ही में बीयर स्वीमिंग पूल खोला गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बीयर स्वीमिंग पूल को ऑस्ट्रिया के टेरेंट्ज के शलोस स्टारर्कनबर्गर ब्रेवरी में खोला गया है। शलोस स्टारर्कनबर्गर ब्रेवरी में इस प्रकार से 7 बीयर स्वीमिंग पूल हैं जो कि 13 फिट लंबे हैं। यहां आप बीयर का आनंद उसको पीते हुए तथा इन बीयर स्वीमिंग पूल में नहाते हुए ले सकते हैं। आपको हम बता दें कि इस स्थान में आपको बीयर स्वीमिंग पूल में 2 घंटे नहाने के लिए 16518 रुपए चुकाने होते हैं। इन बीयर स्वीमिंग पूल्स को एक प्राचीन महल में निर्मित कराया गया है। आपको हम बता दें कि बीयर मानव शरीर की त्वचा के लिए भी लाभदायक होती है। वह त्वचा को मुलायम तथा नरम बनाती है। बीयर त्वचा को एक्सट्रा कैल्शियम और विटामिन का पोषण भी देती है और मानव का रक्तचाप सुधारती है। इसी बात को ध्यान में रख कर इन बीयर स्वीमिंग पूल्स निर्माण कराया गया है।

बीयरImage Source:

आपको इस बीयर स्वीमिंग पूल में यह सुविधा भी दी जाती है कि आप यहां पर नहाते हुए फ्रेश बीयर की मांग कर सकते हैं। आपको यहां यह ध्यान रखना होता है कि नहाने के बाद में आपकी बीयर को नहीं बदला जाता है। यही कारण है कि बीयर स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए आने वालों को बीयर स्वीमिंग पूल की बीयर पीने से मना किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here