आज का इतिहास- सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का हुआ जन्म

-

आज की तारीख में अंकित हैं कुछ ऐसी ऐतिहासिक घटनायें जो हमें पुरानी बातों को याद दिलाने के साथ-साथ कुछ संदेश भी देती हैं। इन्हीं में छुपी हैं सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव से जुड़ी बातें जिनका जन्म आज ही के दिन हुआ था। आज की तारीख से संबंधित देश विदेश की अन्य घटनायें भी ऐतिहासिक पन्नों में लिखी जा चुकी हैं। आइए इन पर डालते हैं एक नजर-

15 अप्रैल 1469- सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था।

15 अप्रैल 1689- फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

15 अप्रैल 1817- अमेरिका में पहला स्कूल बधिर बच्चों के लिए खोला गया।

15 अप्रैल 1895- बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया।

15 अप्रैल 1923- डाईबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुई।

15 अप्रैल 1929- साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था।

15 अप्रैल 1955- अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

15 अप्रैल 1994- वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के बाद 123 देशों ने इसके एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

15 अप्रैल 2001- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत यात्रा पर पहुंचे थे।

15 अप्रैल 2001- भारत और डेनमार्क के बीच चार वर्ष के बाद पुन: वार्ता शुरू हुई थी।

15 अप्रैल 2002- पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की जनमत संग्रह योजना को मन्त्रिमण्डल की मंजूरी मिली।

15 अप्रैल 2002- दक्षिण कोरिया के बुसान के निकट एक पहाड़ी इलाके में भारी बारिश और कोहरे के बीच एयर चाइना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 128 लोगों की मौत।

4-40-660x330Image Source :http://www.currentcrime.com/

15 अप्रैल 2006- नेपाल में माओवादियों ने संघर्षविराम की घोषणा की थी।

15 अप्रैल 2007- नई दिल्ली में 14वां सार्क सम्मेलन शुरू हुआ था।

15 अप्रैल 2008- प्रकाश करात को माकपा का दोबारा महासचिव चुना गया।

15 अप्रैल 2012- पाकिस्तान की एक जेल पर हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हुए।

world-intelligence-says-isis-has-sent-400-fighters-to-attack-europe-90-already-intruded-online-news-in-hindi-indiaImage Source :http://makingindia.co/
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments