डायबिटीज के मरीजों को चीनी खिलाकर सही करता है यह बाबा, जानिए इसके बारे में

0
427
डायबिटीज

 

डायबिटीज या शुगर की बीमारी में चीनी अथवा मीठा खाने को डॉक्टर शुरू से ही मना करते देते हैं, पर आज हम आपको जिस बाबा के बारे में बता रहें हैं वह शुगर की बीमारी में चीनी को दवाई के रूप में देकर लोगों को सही करने का दावा करता है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज के समय में डायबिटीज यानि शुगर की बीमारी लोगों में कितनी ज्यादा फैल चुकी है। आज के समय में शुगर की बीमारी लोगों में आम हो गई है। ऐसे में लोग डॉक्टरों से लगातार परामर्श लेते रहते हैं तथा अपने शरीर की शुगर के लेवल की जांच भी समय-समय पर कराते रहते हैं। शुगर की बीमारी अधिक मीठे का सेवन करने से मानव शरीर में पैदा होती है, पर हाल ही में एक ऐसा बाबा सामने आया है जो शुगर की इस बीमारी का इलाज चीनी खिलाकर करता है। विशेष बात यह है कि इस बाबा के पास मंत्री तक भी अपनी बीमारी को सही कराने के लिए पहुंच रहें हैं।

डायबिटीजImage Source:

आपको हम बता दें कि चीनी खिलाकर लोगों की शुगर को सही करने का दावा करने वाले इस बाबा का नाम “कंबलवाले बाबा” है। यह बाबा छत्तीसगढ़ के रायपुर का निवासी है, पर यह अलग-अलग शहरों में भी घूमता रहता है। हाल ही में इस कंबलवाले बाबा के पास में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा भी शुगर का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे, जिससे यह बाबा मीडिया में आ गया। असल में रामसेवक पैकरा लोगों को साईकिल बांटने के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए जा रहें थे, पर उन्होंने जब सड़क के पास भीड़ लगी देखी तो वे भी अपने लिए डायबिटीज की दवाई लेने के लिए पहुंच गए। बाबा ने मंत्री जी को 5 बार की दवाई देते हुए कहा कि इनको खाने से आपकी शुगर सही हो जाएगी। मंत्री जी के बाबा से दवाई लेने का यह मामला जब मीडिया में आया तो लोगों ने मंत्री जी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों ने कहा कि मंत्री जी को अपने प्रदेश की हेल्थ सर्विसेज पर ही भरोसा नहीं तब जनता कैसे भरोसा करेगी। बात मीडिया में आई तो मंत्री जी को भी अपनी सफाई देनी पड़ी। मंत्री जी को डायबिटीज की दवाई देने वाले कंबल वाले बाबा के बारे में लोगों का कहना है कि वह पीलिया, लकवा आदि रोगों का भी इलाज करता है। लोगों ने यह भी कहा कि बाबा मरीज लोगों के हाथ पैर मोड़ कर तथा थप्पड़ लगा कर भी मर्ज का इलाज करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here