जानिए इस स्थान के बारे में जहां बिल्लियों के लिए चलाई जाती है स्पेशल ट्रेन

0
522
बिल्लियों

 

बिल्लियां आपने देखी ही होंगी, पर क्या आप जानते हैं कि एक स्थान ऐसा भी है जहां पर बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं जहां बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो बहुत से लोग बिल्लियों को अपने घर में पालते हैं और जब ये लोग घर से बाहर कहीं जाते हैं, तो अपनी बिल्लियों को भी साथ ले जाते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो बिल्लियों के प्रति बहुत बड़ी संख्यां में लोग प्रेम और लगाव रखते हैं, लेकिन आपको असल में बिल्लियों के प्रति लगाव को देखना है तो उस स्थान के बारे में जानिए जिसकी जानकारी आज हम आपकों यहां दे रहें हैं। आइए जानते हैं इस स्थान के बारे में जहां बिल्लियों के लिए चलाई जाती स्पेशल ट्रेन।

बिल्लियोंImage Source:

बिल्लियों के प्रति स्पेशल ट्रेन चलाने वाला यह देश “जापान” है। जी हां, जापान ही वह देश है जहां बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। असल में जापान के लोग बिल्लियों से इतना ज्यादा लगाव रखते हैं कि उन्होंने वहां बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन तक चलवा दी है। आपको बता दें कि बिल्लियों के लिए चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन का नाम “कैट कैफे” है। जब पहले दिन यह ट्रेन अपनी यात्रा पर निकली तब इसमें 40 यात्री शामिल हुए जिनमें से 30 के पास बिल्लियां थी। इन सभी लोगों ने बिल्लियों के साथ अपनी तस्वीरें खींची तथा खूब मस्ती की। आपको हम बता दें कि बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का यह कार्य जापान के गैर सरकारी संघठन तथा योरो रेलवे कंपनी लिमिटेड ने मिलकर किया था। इस प्रोग्राम का उद्देश्य यह था कि जापान में बिल्लियों की हत्या रोकी जाएं। आपको हम बता दें कि जापान में करीब 9.8 मिलियन बिल्लियां है। इस देश में बिल्लियों के लिए चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन का सफर ढाई घंटे तक चला। इस प्रकार से बिल्लियों की हत्या को रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here