पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान बने यह खिलाड़ी

0
345

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम के लिए विकेटकीपर और बल्लेबाज सरफराज अहमद को टी-20 का नया कप्तान घोषित किया गया है। शाहिद अफरीदी के बाद अब इन पर बोर्ड की ओर से भरोसा जताया गया है।

पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान सरफराज को बनाया गया है। इसके लिए पीसीबी को बहुत ही खुशी हुई है। आपको बता दें कि सफराज को पिछले साल ही पाकिस्तान की एक दिवसीय और टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन शाहिद अफरीदी के न होने की स्थिती में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सरफराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान की पदवी दी गई है। इस घोषणा के बाद पीसीबी के प्रमुख शहरयार खान ने सरफराज को इस बात की सूचना दी। साथ ही उन्हें नई भूमिका का संभालने के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की। शाहिद अफरीदी ने सरफराज के कप्तान बनने की बात पर खुशी प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि सरफराज को पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाना बेहद ही अच्छा फैसला है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

1Image Source: https://i.ytimg.com/

बता दें कि पाकिस्तान की टीम अभी सभी मैचों में निराशाजनक ही प्रदर्शन कर रही है। ऐसी स्थिति से टीम को दोबारा जीत की ओर ले जाने के लिए सरफराज को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सरफराज अहमद ने अभी तक 58 एकदिवसीय मैचों में 29.91 की औसत से 1077 रन और 21 टेस्ट मैचों में 46.28 की औसत से 1296 रनों को बनाया है।

शाहिद अफरीदी के इस्तीफा देने के बाद ही टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पीसीबी की ओर से हारुन रशीद के नेतृत्व वाली नेशनल सेलेक्टर कमेटी को भी बर्खास्त कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here