Omg! ये जानवर खुद करता है अपने पिंजरे की सफाई…

0
368

अक्सर देखा जाता है कि जब भी हम कोई इंसान गलत काम कर जाता है तो उसकी तुलना जानवरों से कर दी जाती है, पर क्या आप जानते है कि इंसानों की तुलना में जानवर कई तरह से बेहतर होते है। उनके सेंस मनुष्य की तुलना में ज्यादा होते हैं और जो काम इंसान नहीं करते वो जानवर ही कर जाते है, चाहे वह दुख दर्द से सबंधित बात हो या फिर मानवयीयता की, इस भावना को इंसान की अपेक्षा जानवर बेहतर तरीके से समझते और जानते भी है। इसी तरह से एक अद्भुत सा चौकानें वाला वीडियों सामने आया है जिसे देख आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि इंसान की तुलना में जानवर किस तरह से श्रेष्ठ है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक पिजड़ें के अंदर बंद रहने वाला चिंपाजी अपनी जगह को किस तरह से स्वच्छ रखता है।

यह वीडियो रूस के एक जू से लिए गया है, जिसमें चिंपाजी अपने पिंजरे की खिड़कियों की धूल मिट्टी को अपने हाथों से साफ करता है। भले ही यह किसी जू कीपर्स की नकल कर यह काम कर रहा है पर इस चिंपाजी को साफ सुथरे वाले वातावरण में रहना ज्यादा पसंद है, इसलिए वो इस वातावरण को बनाए रखने के लिए रोज अपने पिजड़े की सफाई खुद ही कर लेता है।

https://www.youtube.com/watch?v=8TcroLWbjtI&feature=youtu.be

Video Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here