चमत्कारः सेल्फी से हुआ लड़की की खतरनाक बीमारी का इलाज

0
550

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग किसी भी जगह पर खड़े होकर कई तरह के चेहरे का पोज देते हुए सेल्फी लेते नजर आ ही जाते है। जिससे देखने वाले लोग भी परेशान हो जाते है। पर आड़े टेढ़े मुंह के साथ ली जानें वाली सेल्फी कितनी फायदेमंद हो सकती है इसके बारे में यदि आप जानेगें तो हो जाएंगे हैरान।

दरअसल यह घटना नॉटिंघम की है जहां पर एक लड़की के साथ एक हादसा हुआ। बताया जाता है कि 27 वर्षीय अन्‍ना रॉबिन्‍सन जो एक क्लिनिकल प्रोजेक्‍ट मैनेजर हैं, जिनका खूबसूरत चेहरा एक रात अचानक लकवाग्रस्त हो गया। जिसके बारे में उन्हें सुबह तब पता चला जब उन्होनें अपने चेहरे को शीशे में देखा। अचानक चेहरे के टेढ़ा हो जाने से अन्‍ना काफी डर गई, उन्होनें तुरत डॉक्टर से चेकअप कराया तो पता चला कि उन्‍हें बेल्‍स पल्‍सी हुआ है जो अब कभी ठीक नहीं हो पाएगा। इस खबर को पाते ही उन्हें काफी धक्का लगा। जैसे उनके जीवन का सब कुछ एक बार में किसी ने छिन लिया हो।

selfie-cures1Image Source:

डाक्टर्स से दवाई लेने के बाद उन्होंने अपने आप को मजबूत करते हुए सोच लिया कि इसका इलाज वह खुद ही करेंगी और इसके लिए उन्होंने हर तरह के उपाय खोजना शुरू कर दिए। इसके लिए अन्ना रॉबिन्सन गूगल का सहारा लिया और उन्होंने इसे ठीक करने के उपाय गूगल से खोज निकाले। अपनी मुस्‍कुराहट खोने से काफी दुखी अन्ना ने खुद के लिए लक्ष्‍य को तय किया कि वो क्रिसमस के दिन तक आपनी खूबसूरत मुस्काराहट फिर से वापस ले आयेगी और अपने आप को ठीक करके ही रहेंगी। तब से लेकर हर रोज आन्‍ना अपनी सेल्‍फी लेते हुए चेहरे पर मुस्काराहट लानें की कोशिश करने लगी।

अब यह रूटीन रोज की एक्सरसाइज में शामिल हो गया। रोज की एक्‍सरसाइज और फीजियोथेरेपी लेने के बाद अन्‍ना अपने चेहरे की रोज सेल्‍फी लेने लगीं और जिसे देखकर वो रोज मुस्काराने की कोशिश करती रही। करीब 10 हफ्तों के बाद ही उनकी उम्मीद आखिरकार रंग लाई। अब वो दोबारा एक खिले मुस्कुराते चेहरे को वापस पाकर बेहद खुश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here