बिना जानवरों और जंगल के ऐसे बनी थी ‘द जंगल बुक’

0
455

डिजनी की ‘द जंगल बुक’ फिल्म जब से भारत के अंदर रिलीज हुई है तभी से बच्चों से लेकर बड़ों तक की यह काफी पसंदीदा फिल्म बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ये काफी धमाल मचा रही है, साथ ही कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस फिल्म से जुड़ा सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग फैक्ट लेकर आए हैं। जिसको जानने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल अमेरिका से लेकर भारत तक में धमाल मचा देने वाली और किंग खान की फिल्म फैन को भी पछाड़ देने वाली ‘द जंगल बुक’ किसी जंगल में शूट नहीं हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में असलियत में कोई जानवर भी नहीं लिया गया है। बिना जानवरों और जंगल के ये फिल्म बनाई गई है।

thejunglebook51-775x400Image Source :http://static.abplive.in/

आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच है। इस पूरी फिल्म को बनाने के लिए वीएफएक्स की मदद ली गई है। इसके लेखक रूडवॉर्ड किपलिंग हैं। जिन्होंने मोगली की इस कहानी को लिखा है, जो किसी कारण से जंगल में पहुंच जाता है और भेड़ियों के बीच ही पलता है। जंगल के जानवर उसके दोस्त होते हैं। यह फिल्म हमारे देश के लिए और भी ज्यादा खास है क्योंकि 90 के दशक की जनरेशन मोगली के सीरियल को देखकर ही बड़ी हुई है। इस फिल्म में आप सभी को पता ना हो तो बता दें कि हिंदी डबिंग वर्जन में ओमपुरी, नाना पाटेकर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी आवाज दी है।

thejunglebook8-775x400Image Source :http://static.abplive.in/

वहीं आपको अगर अब भी हमारी बातों पर यकीन ना हो रहा हो तो आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वीएफएक्स की मदद से इस फिल्म को फिल्माया गया है। जिससे आपको समझ आ जाएगा कि आपने जो जंगल बुक देखी है उसमें सच में ऐसा कुछ भी नहीं था जैसा दिखाया जा रहा था। इस वीडियो को डिज्नी मूवी ट्रेलर्स ने यूट्यूब पर अपलोड किया है। जिसमें साफ-साफ दिखाया गया है कि ‘द जंगल बुक’ की शूटिंग ऐसे हुई थी। तो चलिए देखते हैं ये वीडियो..

Video Source :https://www.youtube.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here