पहली बार शिर्डी साईं बाबा मंदिर के दान पात्र में आया इतना बड़ा चढ़ावा

0
520

शिर्डी वाले साईं बाबा का मंदिर देश भर का प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। बाबा के दर्शन के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार से लेकर राजनेता, क्रिकेटर्स भी साईं बाबा के भक्त हैं। शिर्डी मंदिर का दानपात्र आमतौर पर सोने चांदी के जेवर और महंगे रत्नों से भरा रहता है। मंदिर के प्रबंधन को अक्सर सोने चांदी मिलते ही रहते हैं। इसी बीच बीते दिनों उन्हें मंदिर के दानपात्र में एक हीरे का नेकलेस मिला। जिसे देखकर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई, लेकिन जब मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग इसकी कीमत जानने के लिए जौहरियों के पास गए तो हक्का बक्का रह गए। जौहरियों ने इस नेकलेस का दाम 92 लाख के करीब बताया।

HeeraaImage Source : https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

जिस पर मंदिर के प्रशासन ने कहा कि इस मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अज्ञात भक्त ने इतना बड़ा चढ़ावा चढ़ाया हो। उनका कहना है कि दानपात्र में इतनी बड़ी रकम सिर्फ मंदिर के ट्रस्टी ही डाला करते हैं।

साईं बाबा के भक्त सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि विदेश से भी भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं। जिसके चलते मंदिर प्रबंधन को दानपात्र में कई देशों की मुद्राएं, सोना, चांदी और हीरे मिलते रहते हैं। पिछले साल भक्तों ने मंदिर में बेहद कीमती हीरे और मोती चढ़ाए थे, जिसकी कीमत करीब 1.06 करोड़ से ज्यादा बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here