सौरव का बल्ला फिर से हुआ तैयार

0
338

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही नई मैच सीरीज में अपने खेल का प्रदर्शन करते दिखेंगे। पिछले लंबे समय से सौरव गांगुली को उनके प्रशंसक मिस कर रहे थे। हाल ही के दिनों में यूएस में क्रिकेट ऑल स्टार सीरीज के बाद अब गांगुली मास्टर्स चैम्पियन लीग में अपनी बल्लेबाजी को दिखाते नजर आएंगे।

पिछले दिनों यूएस के क्रिकेट ऑल स्टार सीरीज में रिटायर्ड खिलाड़ियों ने मैच खेला था। क्रिकेट ऑल स्टार्स कोई टूर्नामेंट नहीं था, उसमें केवल वार्न वारियर्स और सचिन ब्लास्टर्स नाम से दो टीमें बनाई गई थी। इसके बाद अब संयुक्त अरब अमीरात में मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में भी रिटायर्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें सौरव गांगुली को भी खेलने का मौका मिलेगा। सौरव गांगुली लिर्बा लेजेंड्स नाम की फ्रेंचाइजी टीम के लिए भी खेलते नजर आएंगे। इस लीग में छह टीमें रखी जाएंगी।

मैच को टी 20 फारमेट पर ही खेला जाएगा। आईसीसी को लीग के आयोजन की मान्यता मिल गई है। इस टूर्नामेंट में भारत से वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली के अलावा गिलक्रिस्ट, संगाकारा, अकरम, ब्रायन लारा, जयावर्धने और माइकल वॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लीग 28 जनवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी। मैचों को यूएई के अलग-अलग स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here