दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में मोदी।

0
585

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने बुधवार को जारी अपनी 2015 की सूची में उन्हें नौंवा स्थान दिया है।इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले स्थान पर हैं। इसमें 4 बातों का ध्यान रखा गया है, जिनमें- नियंत्रण में कितना पैसा, फैसलों का लोगों पर असर, प्रभाव का दायरा और शक्ति का प्रयोग करने में कितने सक्रिय जैसे बिंदुओं पर गौर किया गया है।

Narendra ModiImage Source: http://www.usa.indiaincorporated.com/

लिस्ट में पुतिन के बाद जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल का नंबर आता है। एंगेला ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल के मुकाबले एंगेला तीन पायदान ऊपर चढ़ी हैं।वहीं बराक ओबामा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इस बार राष्ट्रपति एक पायदान नीचे गिरे हैं। ऐसा पहली बार है जब लिस्ट में टॉप 2 में किसी अमेरिकी व्यक्ति ने जगह नहीं बनाई है।फोर्ब्स ने इस लिस्ट में पोप फ्रांसिस को चौथा स्थान दिया है।वहीं दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले साल के मुकाबले दो पायदान नीचे गिरे हैं और नंबर-5 पर आ गए हैं।

बिल गेट्स को इस लिस्ट में छठा स्थान मिला है।यूएस फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जेनेट येलेन लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं।डेविट कैमरून ने लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है।पत्रिका ने मोदी के बारे में लिखा है कि भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने अपने पहले साल के कार्यकाल में 7.4 प्रतिशत से अधिक की जीडीपी ग्रोथ हासिल की और बराक ओबामा तथा शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान खुद को वैश्विक नेता के तौर पर स्थापित किया।गूगल के लैरी पेज को इस लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here