पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशों का दौरा रविवार को पूरा किया। इस यात्रा के दौरान मोदी को सऊदी अरब में यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यूएई के राजा अब्दुल अजीज शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके दौरे के आखिरी दिन यह सम्मान दिया। इस सम्मान की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर के जरिए दी।
बता दें कि यह सम्मान आधुनिक अरब राज्य के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सउद के नाम पर दिया जाता है। इस पुरस्कार से अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरून, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, जापान के पीएम शिंजो आबे जैसे दुनिया के ताकतवर राजनेताओं को सम्मानित किया जा चुका है।
जानिए क्या था पांच दिवसीय दौरे का मकसद-
Image Source: http://riaan.tv/
पाएम मोदी ने पांच दिवसीय यात्रा में तीन देशों का दौरा किया, जिसमें सऊदी अरब उनका अंतिम दौरा था। मोदी इससे पहले बल्जियम और अमेरिका गए थे। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मोदी 13वें भारतीय-यूरोपीय संघ यानी ईयू शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इसके साथ पीएम मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ दो तरफा बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। इस सम्मेलन का आयोजन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था।
अमेरिका दौरे में पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से वार्ता हुई। इसमें भारत और अमेरिका सामरिक साझेदारी को बेहतर बनाने का फैसला किया गया। सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए आर्थिक साझेदारी और जलवायु परिवर्तन के लिए सहमति व्यक्त की गई। पीएम मोदी ने मेहमान नवाजी और शानदार स्वागत के लिए बराक ओबामा सहित अमेरिका के लोगों को ट्विटर के जरिए शुक्रिया अदा किया।