सांप की शराब और जानवरों के खून जैसी चीजें शौक से खाते हैं यहां के लोग

0
602

आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां पर लोग सांप की शराब को बहुत शौक के साथ में जानवरों के खून को भी पीते हैं। इसके अलावा भी कई इस प्रकार चीजें हैं जिनको आप जानकार चकित हो जायेंगे। आज हम आपको इस देश के बारे में और इस प्रकार की वहां खाई जाने वाली चीजों के बारे में ही बता रहें हैं। आइये जानते हैं इस देश के बारे में।

vietnamese-foods1Image Source:

इस देश का नाम है वियतनाम, यहां पर जिन चीजों को लोग बहुत शौक के साथ में खाते हैं उनको जानकार आप चकित रह जायेंगे। यहां के लोगों को सिर्फ शराब नहीं बल्कि सांप की शराब बहुत पसंद है। इस शराब में सांप और बिच्छू डालें जाते हैं, इसको वहां मेडिसिन वाइन कहा जाता है। इस शराब में इन दो चीजों के साथ में भालू के अंग, छिपकली और बकरी के अंडे जैसी कई चीजें पड़ी हुई होती हैं, जो की इस शराब का एक अलग ही टेस्ट बनाती हैं। यह शराब वियतनाम के लोगों की फेवरेट शराब है, इस शराब को गठिया के दर्द और कमर दर्द जैसी बीमारियों के में सहायक माना जाता है।

vietnamese-foods2Image Source:

इसके अलावा बत्तख के भ्रूण को भी वियतनाम में बहुत शौक से खाया जाता है, यहां पर इस भ्रूण को निकालने के बाद में उबला जाता है तथा इसमें कई तरह की ताजी बूटियां भी मिलाई जाती हैं। इसके बाद में इसमें नमक के साथ नींबू का रस और अदरक का भी प्रयोग किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here