जोस बटलर के रिकॉर्डतोड़ शतक से पाक हुआ धराशाई

0
335

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के चौथे वनडे मैच में जोस बटलर की रिकॉर्डिय पारी से पाक टीम धराशाई हो गई। इस मैच में इंग्लैंड के विकेट कीपर जोस बटलर ने तेज बल्लेबाजी के दम पर 46 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के करिश्माई विवेट कीपर और बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बार फिर से क्रिकेट रिकॉर्ड्स में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के चौथे मैच में मात्र 46 गेंदों पर जोस बटलर ने शतक जड़ कर इंग्लैंड को जिताया। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पहले से ही अपने नाम रखने वाले बटलर ने अपनी इस पारी से उस रिकॉर्ड में और सुधार कर लिया है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 और श्रीलंका के खिलाफ 66 गेंदों में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक लगाया था। फिलहाल इस मैच में 35.3 ओवर में दूसरा विकेट गिरते ही क्रीज पर उतरते ही बटलर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगाड़ना शुरू कर दिया। पूरे मैच में बटलर ने 52 गेंदों पर 116 रनों की नॉटआउट पारी खेली।

jos buttler1Image Source: http://media2.intoday.in/

बटलर की इस विध्वंसक पारी में 10 चौके और 8 गगनभेदी छक्के शामिल हैं। इग्लैंड के लिए बटलर के अलावा जेसन रॉय ने भी 102 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के शतक और जो रूट की 71 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वनडे में पाकिस्तान के सामने 356 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इसमें पाकिस्तान की ओर से अजहर अली और मोहम्मद इरफान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 40.4 ओवरों में 271 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही चार मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here