टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी ने लिया संन्यास

0
261

इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान गुरुवार को टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी लेटिन हेविट ने एक ऐसा फैसला ले लिया जिसे सुन कर उनके फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। 34 वर्षीय लेटिन हेविट ने टेनिस से सन्यास लेने का फैसला किया है। इस मैच के खत्म होने के बाद हेविट अपनी पत्नी, तीन बच्चों के साथ कोर्ट पर आए और उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो अब टेनिस से रिटायर हो रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा ही अपना हन्ड्रेड पर्सेन्ट दिया है। हमेशा ही अपने खेल को इंजॉय करते हुए खेला है। इस दौरान हेविट की आंखों में आंसू भी थे।

image1Image Source: http://images.performgroup.com/

आपको बता दें कि हेविट ने अपने टेनिस करियर में अब तक कई खिताबों को अपने नाम किया है। 2001 में मोस्ट पॉपुलर साउथ ऑस्ट्रेलियन, 2002 में एटीपी प्लेयर ऑफ द ईयर, 2002 में ऑस्ट्रेलिया मेल एथलिट आदि कई खिताब उनके नाम पर हैं, लेकिन गुरुवार को खेले गए अपने आखिरी मैच में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान उन्हें स्पेन के डेविड फेरर ने दूसरे राउंड के तीनों सेटों में लगातार 2-6, 4-6 व 4-6 से हराते हुए जीत को अपने नाम पर दर्ज किया।

image2Image Source: http://media.cmgdigital.com/

हेविट ने अपने टेनिस करियर में जहां हजारों परेशानियों को पार करते हुए हमेशा जीत हासिल की है, वहीं इस मैच में स्पेनिश खिलाड़ी से कड़े संघर्ष के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here