30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में नहीं खेले जाएंगे आईपीएल

0
495

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल मैचों को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र से शिफ्ट किया जाएगा। कोर्ट ने यह फैसला महाराष्ट्र में हुए सूखे की समस्या को देखते हुए सुनाया है। कोर्ट के फैसले के बाद आईपीएल के बचे हुए मैच और फाइनल किसी अन्य राज्य में शिफ्ट कराए जाएंगे। हालांकि 30 अप्रैल से पहले होने वाले सभी मैच महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। कोर्ट के अनुसार आईपीएल मैच के कारण हम महाराष्ट्र में सूखे से बेहाल लोगों की परेशानियों से मुंह नहीं मोड़ सकते।

GAVEL_2759811bImage Source :http://i.telegraph.co.uk/

इससे पहले बीसीसीआई ने कोर्ट के सामने आईपीएल के मैच को महाराष्ट्र में कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। यहां तक कि सरकार ने भी कोर्ट की बात मानते हुए कहा था कि अगर आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर होते हैं तो ऐसे में सरकार को भी कोई आपत्ति नहीं है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बीसीसीआई के साथ ही राज्य सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि लोगों से अधिक महत्व खेल और पैसे को क्यों दिया जा रहा है? कोर्ट ने कहा था कि एक तरफ हजारों लोग बिना पानी के अपना जीवन बिता रहे हैं, वही दूसरी तरफ मैच के लिए पिचों को तैयार करने के लिए इतना पानी बर्बाद किया जा रहा है।

823338185-parque-nacional-de-mana-pools-desecar-suelo-zimbabueImage Source :http://footage.framepool.com/

कोर्ट के इस फैसले का पूरा असर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच जो कि 8, 13, 15 मई को होने थे इनके साथ ही 29 मई यानी कि फाइनल पर भी पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि महाराष्ट्र के बाद यह मैच किस राज्य में होने के लिए तय किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here