सूखे से बेहाल लोगों के बीच मंत्रीजी की सेल्फी

0
349

भीषण सूखे की मार झेल रहा महाराष्ट्र का लातूर इन दिनों सुर्खियों में है कभी ट्रेन से पानी पहुंचाए जाने की वजह से तो कभी मंत्री के हेलीपैड बनाने में उपयोग हुए हज़ारो लीटर पानी की वजह से….लेकिन अब एक और नया विवाद जुड़ गया है। महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास और जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे रविवार को लातूर जिले के केसाई गांव के दौरे पर पहुंची, वहां उन्होंने सूखे के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से सूखे से निबटने के विषय में चर्चा की लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब वो एक सूखी नदी के किनारे खड़ी हो कर अपनी सेल्फी लेने लगीं, फिर क्या था ये सेल्फी मीडिया में सुर्खी बन गई।

450812-pankaja-munde-selfieImage Source :http://static.dnaindia.com/

ग्राम केसाई के पास एक नदी है जिसका नाम मंजरा है नदी में कीचड़ भरा था जिसकी सफाई का काम चल रहा है, इस कीचड़ की वजह से नदी लगभग सूख चुकी है उसी दौरान पंकजा मुडे ने सूखी हुई नदी के साथ सेल्फी ली लेकिन एक बार में सेल्फी मन मुताबिक नहीं मिली तो उन्होंने सेल्फी लेने के लिए कई बार कोशिश की तब जा कर सूखी नदी के साथ सेल्फी ले पाईं। लेकिन ये सेल्फी विवादों में आ गई है। और अब इस सेल्फी को लेकर विवादों का बाज़ार गर्म हो गया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के एक मंत्री हेलीकॉप्टर से सूखाग्रस्त लातूर के दौरे पर गए उनके उड़नखटोलो को उतारने के लिए जो हेलीपैड बनाया गया उसके लिए 10,000 लीटर पानी बर्बाद हुआ। जिसपर काफी शोर-शराबा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here