वैसे तो आपने अभी तक कई बार सांप देखे होंगे। भारत में सांप बहुत आसानी से देखने को मिल जाते हैं, पर क्या आपने दुनिया का सबसे बड़ा सांप देखा है ? ब्राजील की एक कंस्ट्रक्शन साइट से मिले सांप को दुनिया का सबसे बड़ा सांप बताया जा रहा है। इस सांप का वीडियो भी अपलोड किया जा चुका है, पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सांप के इस वीडियो को अलेक्सेंडर फ्लोर्स नामक व्यक्ति ने यू ट्यूब पर अपलोड किया है।
Image Source :https://www.youtube.com/
कैसा है यह सांप-
फ्लोर्स नामक व्यक्ति ने यू ट्यूब पर वीडियो को जो टाइटल दिया है उसकी मीनिंग है ‘ब्राजील के पर स्टैट्स में मिला है 10 मीटर लम्बा सांप।’ यानि इस सांप की लंबाई करीब 32.8 फुट बताई गई है। इसके अलावा फ्लोर्स ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इस सांप का वजन 400 किलो और मोटाई लगभग 1 मीटर बताई है। सांप की एक फोटो शेयरिंग साइट ‘इमगर’ पर वायरल हो गई थी और अब तक इस वीडियो को करीब 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि सन् 2011 के अक्टूबर माह में पायथन स्पीशीज का एक सांप यूएस के कन्सास नामक स्थान पर मिला था। इसकी लम्बाई 25 फीट थी। इस सांप को अभी तक दुनिया का सबसे लम्बा सांप होने का दर्ज़ा प्राप्त है। इस सांप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है।