इंडिया के सिर पर सजेगा टी-20 वर्ल्ड कप का ताज!

0
288

जैसा कि आप सबको पता है कि टी-20 सीरीज पर इंडिया की टीम ने कब्जा कर लिया है। अपने शानदार खेल की बदौलत इंडियन टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कंगारुओं को क्लीप स्वीप किया। वहीं ऐसे में अब सबकी निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप भारत की घरेलू सरजमीं पर ही होने वाला है। ऐसे में इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद लोगों में और ज्यादा बढ़ जाती है।

लोगों को उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक बार फिर से कमाल दिखाएगी, क्योंकि टीम इंडिया में युवराज, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा की वापसी जो हो गई है। जिससे उनके वर्ल्ड कप जीतने के आसार काफी बढ़ गए हैं। वहीं, क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। सचिन का कहना है कि अपनी घरेलू ज़मीन पर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का हमारी टीम के पास यह सबसे बेहतर मौका है।

1Image Source: http://static.sportskeeda.com/

उन्होंने आशा जताई है कि जिस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया उसको देखते हुए टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल नहीं है, क्योंकि अब टीम में काफी अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं। जिन्होंने इन कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, टीम संयोजन पर भी सचिन ने कहा कि मैंने देखा था कि किस तरह (जसप्रीत) यानी बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार गेंदबाजी की थी। मैं दिल से चाहता हूं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते और देश को जश्न मनाने का मौका दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here