उद्योगपति  आनंद महिंद्रा ने जाहिर की इस मोची के साथ बिजनेस करने की इच्छा, जानें क्यों

0
438
आनंद महिंद्रा

देश के बड़े उद्योगपति तथा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा भारत के एक मोची के आइडिया पर फिदा हो गए हैं। उन्होंने इस मोची के साथ इन्वेस्टमेंट करने की अपनी इच्छा को जाहिर भी किया है। आपको बता दें कि यह मोची हरियाणा प्रदेश का है। इसका नाम नरसीराम है। आनंद महिंद्रा ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को इस मोची से मार्केटिंग आइडिया लेने की सलाह दी है।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर में “जख्मी जूतों के हस्पताल” नामक बोर्ड लगाए नरसीराम की एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि उनको यह तस्वीर व्हाट्स एप पर मिली थी।

आनंद महिंद्राImage source:

जाहिर की इन्वेस्मेंट करने की इच्छा –

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा। मुझको यह तस्वीर व्हाट्स एप पर मिली थी। मुझे मालूम नहीं की यह कौन है और कहां का है। यदि ये अभी भी काम करते हैं और कोई इनका पता लगाता है तो मैं इनके इस स्टार्ट अप में कुछ इन्वेस्टमेंट करने को उत्सुक हूं।

आखिर कौन और कहां के हैं नरसीराम –

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरसीराम हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के हैं। उन्होंने लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए “जख्मी जूतों के हस्पताल” नामक एक बड़ा बोर्ड लगाया हुआ है। खास बात यह है कि इस बोर्ड पर “ओपीडी और लंच” का समय भी लिखा हुआ है तथा यह भी बताया गया है कि यहां पर “जर्मन तकनीक” से ईलाज किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here