जुलाई 2017 को अपने देश में हुईं थी ये घटनाएं, जानिए यहां

-

 

2017 अब जाने की तैयारी में हैं। इस अवसर पर हम आपको बता रहें हैं जुलाई 2017 में भारत में हुईं कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में। इससे पहले हम आपको जुलाई से पूर्व के महीनों के बारे में बता चुके हैं। ये सभी आलेख जहां प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए जानकारी मुहैया कराएंगी वहीं आम लोगों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करेंगी। आइये जानते हैं जुलाई 2017 को हुईं इन प्रमुख घटनाओं के बारे में।

1 – रवि शास्त्री बने इंडियन टीम के कोच –

जुलाई 2017Image Source: 

12 जुलाई 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पद ग्रहण किया। इससे पहले वे इस पद को छोड़ चुके थे। रवि शास्त्री ने अपने से पहले कोच रहें अनिल कुंबले का स्थान लिया था। अनिल कुंबले तथा क्रिकेटर कप्तान विराट कोहली के बीच में मतभेद हो गया था जिसके बाद में अनिल कुंबले ने यह पद छोड़ दिया था। रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया तथा उनके साथ में राहुल द्रविड़ को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया था।

2 – लाल कृष्ण आडवाणी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड –

जुलाई 2017Image Source: 

20 जुलाई 2017 को बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी को एक संसदीय के रूप में अच्छा योगदान करने के लिए “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” दिया गया था। इसी अवसर पर राज्य सभा सदस्य के लिए शरद यादव को भी पुरुस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार एन के प्रेमचंद्रन को दिया गया था।

3 – यूनेस्को की विश्व धरोहर में पहला शहर बना अहमदाबाद –

जुलाई 2017Image Source: 

9 जुलाई 2017 को गुजरात का अहमदाबाद शहर यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट में पहले नंबर का शहर बना था। वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 41वें सत्र में यह फैसला लिया गया था। बीजेपी नेता अमित शाह ने इस दिन को अपने लिए बहुत ख़ुशी का तथा याद रखने वाला पल बताया था। महात्मा गांधी के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर की बड़ी महती भूमिका रही है। सुलतान अहमद शाह के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया था। यहां घूमने के लिए बहुतग से पर्यटन स्थल हैं।

4 – धोनी बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

जुलाई 2017Image Source: 

वन डे मैचों में 9444 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

5 – आइफा पुरुस्कारों में शाहिद और आलिया हुए सम्मानित –

जुलाई 2017Image Source: 

18वें आईफा अवॉर्ड्स समारोह को न्यूयॉर्क के मेडलाइफ स्टेडियम में मनाया गया था। यहां पर शहीद कॉम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया था। आपको बता दें की यह अवार्ड इन दौनों को इनकी फिल्म “उड़ता पंजाब” के लिए दिया गया था। इसी अवसर पर “नीरजा” को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था तथा निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी उनकी फिल्म “पिंक” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरूस्कार मिला था।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments