धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है यह बच्चा

0
521

इस दुनिया में कब किसे कौन सी बीमारी लग जाए, इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। नेपाल में रहने वाला 11 साल का यह मासूम बच्चा जिसका नाम रमेश दार्जी है, यह भी एक जटिल बीमारी से ग्रस्त है। यह बीमारी बड़ी ही अजीबो गरीब है। जैसे-जैसे रमेश की उम्र बढ़ रही है उसका शरीर पत्थर में बदलता जा रहा है।

बच्चे के माता पिता ने बताया कि रमेश जब पैदा हुआ था तो वह आम बच्चों की तरह ही था, लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया, वह पत्थर में बदलने लगा। यही नहीं पत्थर में बदलने के साथ ही रमेश के बोलने और चलने की क्षमता भी कम होने लगी है। इस बीमारी का डॉक्टरों के पास भी कोई इलाज नहीं है। डॉक्टरों ने बताया है कि यह फंगल इंफेक्शन है, जिसका इलाज करने में वह कोई मदद नहीं कर पाएंगे।

11-Year-Old Boy is Slowly Turning Into Stone1Image Source:

रमेश के माता पिता की प्रतिमाह की आय को जोड़ लिया जाए तो वह 7 हजार रुपए तक ही कमा पाते हैं। इस कारण वह अपने बेटे की सही जांच नहीं करवा पा रहे हैं, लेकिन बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन ने नेपाली सिंगर संजय श्रेष्ठा को एक ईमेल में लिखकर भेजा कि वह एक कॉन्सर्ट का आयोजन करना चाहते हैं, जिससे मिलने वाले पैसों को इस बच्चे की बीमारी का इलाज किया जाएगा। ऐसा हुआ भी, बच्चे की इस बीमारी का इलाज करने के लिए करीब 1375 पाउंड जमा हो गए। आजकल काठमांडू में रमेश का इलाज चल रहा है।
बता दें कि इक्थीओसिस नाम की इस बीमारी से अब रमेश उबरता हुआ नजर आ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर की सारी डेड स्किन को साफ कर दिया गया है और बच्चा धीरे-धीरे बातचीत भी करना शुरू कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here