OMG! इस लड़की के शरीर में पानी की बूंद गिरते ही लग जाती है आग

0
433

आज की तपती गर्मी में एक ओर जहां लोग शरीर की गर्मी को शांत करने के लिये पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यही पानी एक लड़की की जान का दुश्मन बना हुआ है। पानी की बूंद से ही उसकी आंखों से निकलने लगते हैं दर्द भरे आंसू। एक तरफ जहां पानी के पीछे हर तरफ मारामारी मची है वहीं लंदन की 17 वर्षीय नियाह सेल्वे नामक लड़की एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है कि उसके शरीर में पानी की एक बूंद भी पड़ जाये तो पूरे शरीर में दर्दनाक छाले पड़ने लगते हैं। जिसमें असहनीय पीड़ा होने के कारण इसके आंसू भी सूख जाते हैं।

allergic to WATER,1Image Source:

जानकारी के अनुसार लंदन की निहाय हमेशा पानी से दूर रहती है क्योंकि जैसे ही उसका शरीर पानी के करीब आता है तो उस समय उसके पूरे शरीर में जलन का एहसास होने लगता है। जिससे काफी पीड़ा होती है और इस जलन को दूर करने के लिये सभी बेबस हो जाते हैं। दर्द के कारण उसकी आंखों के आंसू भी उसका काल बन जाते हैं। आंखों से निकला पानी भी उसके लिये दर्दनाक साबित होता है।

डॉक्टरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नियाह की बीमारी के बारे में तो पता लगा लिया गया है, लेकिन यह भयंकर बीमारी लाइलाज साबित हो रही है। नियाह बताती है कि उसे पानी पीते समय किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होती। शरीर में होने वाली इस एलर्जी को कम करने के लिये वो कई तरह की दवाइयों का प्रयोग कर रही है और कोशिश भी यही करती है कि शरीर के पानी को नहाते वक्त जल्द ही सुखा लें ताकि वो इस एलर्जी की चपेट में आने से बच जाये। यह बीमारी आगे चल कर कितना भयानक रूप ले सकती है कुछ कहा नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here