कंगना ने कहा जटिल होते हैं अभिनेता-अभिनेत्री

0
275

कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। अपने काम के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा कि एक अभिनेता या अभिनेत्री को पर्दे पर कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं। इसका असर उनकी असल ज़िन्दगी पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें हर समय वास्तविक और काल्पनिक ज़िन्दगी के बीच की पतली रेखा पर चलना पड़ता है।

अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली कंगना रनौत ने कहा कि शूटिंग के समय हमारे लिए एक काल्पनिक माहौल बनाया जाता है। इस माहौल से बाहर आना अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।

Kangana RanautImage Source: http://www.kajod.com/

उन्होंने कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर यह काफी भार डालने वाला होता है, लेकिन मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहती। भावनात्मक और मानसिक तौर पर यह इससे कहीं ज्यादा है।

कंगना ने कहा, ‘‘यह आपको पूरी तरह जटिल बना सकता है। हम कई दिनों और महीनों तक खुद को भूल जाते हैं और आखिर में हम ऐसे जटिल हो जाते हैं जिसका आप मजाक उड़ाते हैं। अभिनेता-अभिनेत्री कई काल्पिनक और वास्तविक चीजों के मिले-जुले रूप होते हैं। आपको नहीं पता होता कि आप कौन हैं।’’

Kangana Ranaut1Image Source: http://www.hdwallpaperscool.com/

वैसे कंगना ने जो भी कुछ कहा बिल्कुल सही है। हमेशा ही काल्पनिक दुनिया में अलग-अलग किरदार निभाने के बाद असल ज़िन्दगी में तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल होता होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here