आज के इस दौर में वक्त की कमी के कारण ज्यादातर हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने लगा है। ऑनलाइन समान आसानी से और किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। इसकी खासियत ये भी है कि चीज पसंद ना आने पर आप इसको वापस करा सकते हैं, लेकिन एक शोध से खुलासा हुआ है कि शर्म से बचने के लिए भारतीय सेक्स संबंधी सामान ऑनलाइन खरीदते हैं। जिनमें शामिल हैं कामोत्तेजक जेल, कंडोम, क्रीम, सेक्स के खिलौने और क्रीम। इसकी वजह है कि भारतीय लोगों को दुकान पर जाकर इन सामानों को खरीदने में शर्म आती है। इस बात की पोल दैट्सपर्सनलडॉटकॉम नाम की वेबसाइट ने खोली है। ये एक ईकॉमर्स कंपनी है जो सेक्स संबंधी चीजों को ऑनलाइन बेचती है। इस वेबसाइट को सर्फ करने वाले 76 प्रतिशत उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें दुकान पर जाकर सेक्स संबंधी समान खरीदने में शर्म महसूस होती है।
Image Source: http://www.thebrunettediaries.com/
शोध के मुताबिक सिर्फ 30 प्रतिशत भारतीय ही दुकानों से कंडोम और चिकनाई वाले जेल खरीदते हैं। जहां तक अन्य चीजें जैसे कामोत्तेजक उत्पाद हैं वो सिर्फ 9 प्रतिशत महिला और पुरुष ही दुकानों से खरीदना सहज महसूस करते हैं। दैट्सपर्सनलडॉटकॉम नाम की वेबसाइट के सीइओ का कहना है कि “उपभोक्ता ऐसी चीजों को दुकान से खरीदना सहज महसूस नहीं करते हैं, जबकि बाकी सब चीजों की बिक्री दुकानों पर होती है। फिर भी काफी उपभोक्ता इन सब चीजों को खरीदने में शर्माते हैं।” इसके अलावा शोध में ये भी पता चला है कि बेंगलुरु, मुंबई, गुड़गांव और पुणे में उपभोक्ता सेक्स संबंधी चीजों को खरीदने में सबसे कम शर्माते हैं।