भारतीय सिनेमा ने कई बार बनाया है विश्व रिकॉर्ड

0
377

भारतीय सिनेमा ने कई बार अपने विरले काम के लिए अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। भारतीय सिनेमा और सिनेमा से जुड़े हुए लोगों ने अपनी भूमिकाओं के लिए इस तरह का रिकॉर्ड बनाया है। विश्व रिकॉर्ड में दुनिया भर के निराले कामों को एक रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जाता है। इसमें बॉलीवुड ने भी कई बार नाम दर्ज करवा कर देशी सिनेमा जगत का नाम विश्व में रोशन कर दिया है। ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स को आज हम आपके लिए लाए हैं। जिन्हें शायद पहले आप नहीं जानते होंगे।

1 बाहुबली-

1Image Source: http://images.patrika.com/

इस फिल्म ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड देश में तो बनाए ही, साथ इस फिल्म ने अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया है। बाहुबली फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर 50000 स्क्वायर फुट एरिए में बनाया गया। इस पोस्टर के लिए फिल्म का नाम वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

2 अधिक फिल्म बनना-

2Image Source: http://images.patrika.com/

भारतीय सिनेमा ऐसा एकमात्र सिनेमा है जहां पर सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती हैं। इस सिनेमा में हर वर्ष करीब 1200 फिल्में बनाई जाती हैं। इस कारण इसको विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

3 ब्रह्मानंदम-

3Image Source: http://www.profilebeans.com/

तेलुगु सिनेमा में हर कोई ब्रह्मानंदम को एक अच्छे कलाकार के तौर पर जानता है। अपने प्रोफेसर के कैरियर को छोड़ कर तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले ब्रह्मानंदम के काम को लोगों ने खूब सराहा। इन्हें बेस्ट कॉमेडियन होने का अवॉर्ड भी मिल चुका है। अपने बीस साल के कैरियर में करीब एक हजार फिल्मों में काम करने के लिए वल्र्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज किया गया है।

4 जगदीश राज-

4Image Source: http://images.patrika.com/

बॉलीवुड में जगदीश राज खुराना ने फिल्मों में एक ही समान भूमिका निभाई थी। इन्होंने अपने फिल्मी सफर के दौरान 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। इसके लिए इनके काम को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

5 मनोरमा-

5Image Source: http://tahlkanews.com/

हिंदी फिल्मों में मनोरमा को लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हिंदी की कई फिल्मों में हास्य और खलनायिका का रोल किया था। मनोरमा ने एक हजार फिल्मों में काम कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवाया।

6 प्रेम नजीर-

6Image Source: https://oldmalayalamcinema.files.wordpress.com/

हिंदी सिनेमा में अब्दुल खादिर को प्रेम नजीर के नाम से जाना जाता है। उन्हें मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे के रूप में जाना जाता है। इनका नाम चार बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सबसे पहले इन्हें 610 फिल्मों में एक नायक की भूमिका निभाने, दूसरे में 107 फिल्मों में एक ही हीरोइन के साथ हीरो की भूमिका में आने, तीसरे में एक साल में इनकी 39 फिल्में एक साथ प्रदर्शित होने और चौथे में 80 हीरोइनों के साथ हीरो के रूप में आने के लिए विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

7 सिवप्पु मजहई-

7Image Source: http://images.patrika.com/

इस फिल्म का नाम विश्व में सबसे तेजी से बनने वाली मोशन पिक्चर के लिए जाना जाता है। इस कारण इसे गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here