अब विकसित हुआ हाइड्रोजेल सुपर कॉन्डम

0
417

भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला प्रोफेसर और उनकी टीम ने एक हाइड्रोजेल ‘सुपर कॉन्डम’ विकसित किया है। ये कॉन्डम एचआईवी के घातक वायरस के फैलाव को रोकने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।

टेक्सास में ‘ए एंड एम यूनिवर्सिटी’ की प्रोफेसर महुआ चौधरी और उनकी टीम ने इस नॉन-लैटेक्स कॉन्डम का विकास किया है। इस कॉन्डम को इलास्टिक पोलिमर से बनाया गया है जिसे हाइड्रोजेल कहा जाता है।

Super condom2Image Source: http://media.indiatimes.in/

इस कंडोम में पौधों से लिए गए एंटीऑक्सिडेंट को शामिल किया गया है। इस एंटीऑक्सिडेंट में एचआईवी से लड़ने का विशेष गुण होता है जो एचआईवी वायरस को मार देता है।

प्रोफेसर महुआ चौधरी ने कहा कि उन्होंने न केवल कंडोम के लिए एक शानदार पदार्थ बनाया है बल्कि इससे एचआईवी संक्रमण भी रुकेगा। यह एचआईवी संक्रमण के रोकथाम की दिशा में एक क्रांति साबित हो सकता है। महुआ उन 54 लोगों में शामिल हैं जिनको बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य में बड़ी चुनौतियां’ नामक अनुदान दिया है।

Super condom1Image Source: http://sexsjukdomartilldintjanst.weebly.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here