इन सितारों के लिए सलमान की ‘आह’ बन गई ‘हाय’!

-

‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म में सलमान पर फिल्माया गया यह गाना ‘तड़प-तपड़ के इस दिल से आह निकलती रही…’आप सभी को अच्छे से याद होगा। वैसे याद होना भी चाहिए, क्योंकि यही वो गाना है जिसने ना जाने कितनों को रुलाया, ना जाने कितने प्रेमियों में इस तड़प का भाव जगाया। इस फिल्म के ‘प्रेम’ की आंखों में तब हजारों प्र‍ेमियों ने प्यार के उस दर्द को महसूस किया था। हालांकि ये वो वक्त था जब सलमान और ऐश्वर्या का प्रेम अपने पूरे परवान पर था। वक्त बदला, समय ने ऐसी करवट बदली ली कि अपनी रियल लाइफ में बॉलीवुड के इस ‘प्रेम’ का प्रेम बदलता चला गया। एक वो वक्त था जब सलमान अपनी प्रेमिकाओं के कारण सुखि‍र्यों में छाए रहते थे और एक ये वक्त है जब सलमान बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।

वैसे आप सबको पता हो तो पाकिस्तानी मॉडल और अदाकारा सोमी अली, संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान की जिंदगी में कटरीना कैफ तक ने दस्तक दी। हर बार सलमान का दिल धड़का, हर बार चाहत जगी, लेकिन वक्त के साथ सलमान के दिल से एक ऐसी ‘आह’ निकली जिसे शायद ही सिनेमाई संसार की चकाचौंध में किसी ने सुना और ना ही किसी ने इसे महसूस किया। शायद यह एक संयोग ही है कि सलमान की जिंदगी की शुरूआत में किस्मत ने उनके पैमाने में जमकर प्रेम को परोसा, लेकिन आज उनकी सभी प्रेमिकाएं कहीं और हैं। वो या तो सुखद वैवाहिक जीवन बितारही हैं या किसी दूसरे के साथ प्रेम-प्रसंग में लीन हैं।
सभी को अच्छे से पता है कि इस साल 27 दिसंबर को सलमान पूरे 50 साल के हो जाएंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि आज भी वह बॉलीवुड में मोस्ट एलिजबल बैचलर कहलाते हैं। हालांकि उनके अफेयर्स और शादी से जुड़ी कई अफवाहें उड़ी हैं, लेकिन फिर भी अभी तक उनके दिल की गाड़ी किसी पटरी पर रुकती नजर नहीं आ रही है। क्या कभी आपने सलमान से जुड़ी इस बात पर गौर किया है कि आज तक सलमान से उनकी जो प्रेमिकाएं दूर हुईं उनकी जिंदगी में आए ‘दूसरे सेलिब्रिटी मर्द’ निजी जीवन को छोड़कर व्यवसायिक जीवन में कहीं सफल होते नजर नहीं आए।

अगर हुए भी हैं तो उनकी सफलता की गाड़ी अब थकती और थमती नजर आ रही है। तो क्या ये मान लिया जाए की कि सलमान के दिल से निकली ‘आह’ कहीं न कहीं उनके लिए ‘हाय’ बन गई है। कहीं ना कहीं ये सच भी है, अगर यकीन नहीं आता तो खुद ही पढ़ लीजिए।

विवेक ओबेरॉय का फुस्स हो गया ‘दम’-
सबसे पहले हम शुरूआत विवेक ओबेरॉय से करते हैं। सलमान के बाद और अभि‍षेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय की जिंदगी में विवेक ने ही जमीन तलाशने की कोशि‍श की थी। साल 2003 में जब विवेक का करियर उफान पर था तब विवेक ने उस वक्त ऐश्वर्या राय की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया। उस वक्त बेशक विवेक ने ऐसा करके सलमान को चुनौती दी थी। जिसके बाद उनकी कई खबरें भी आईं, लेकिन बात वहीं रफा-दफा हो गई। हालांकि ऐश्वर्या राय ना तो विवेक की दोस्त बन सकीं और न ही कुछ और… लेकिन इस सारे चक्कर में वह विलेन की तरह उभरकर सामने आए और उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि वह आज तक थमने का नाम नहीं ले रहा। इस चक्कर में अब उन्हें ऑनस्क्रीन भी विलेन का किरदार निभाने को मजबूर होना पड़ रहा है। फिल्मों में ज्यादा तरजीह मिलती नहीं देख विवेक अब रुपहले पर्दे से गायब ही हो गए हैं।

vivek oberoi and Aishwarya RaiImage Source: http://3.bp.blogspot.com/

एक ‘रॉकस्टार’ यानि रणबीर कपूर का ‘तमाशा’-
ऐश्वर्या राय के बाद सलमान की जिंदगी में कटरीना कैफ ने एंट्री की। दोनों की दोस्ती की चर्चो ने खूब सुर्खियां बटोरी। दोनों ने कभी भी अपने मुंह से अपने रिश्तों को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर भी सलमान के फैन्स को लगने लगा कि यह हसीना भाई की जिंदगी का अहम हिस्सा बनेगी। शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, लेकिन ऐसा हो न सका और सलमान की कटरीना अब रणबीर की बाहों में है। तकदीर का खेल तो देखि‍ए, जब से रणबीर को कटरीना मिली हैं उनकी पिछली सभी फिल्में बेशर्म, रॉय, बॉम्बे वेलवेट और तमाशा बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो चुकी हैं। बॉलीवुड के इस प्रतिभाशाली उभरते स्टार का करियर फ्लॉप फिल्मों के बोझ तले अब दबता ही जा रहा है। वहीं कटरीना खुद भी फिल्मों में कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं।

ranbir kapoor and katrina kaifImage Source: http://media.apunkachoice.com/

सिनेमा छोड़, कबड्डी खेल में जुटे अभिषेक बच्चन-
बात सलमान की हो तो ऐश्वर्या का जिक्र जरूर होता है। वहीं अगर ऐश्वर्या से जुड़ी बात है तो इस कड़ी में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल करना होगा ना। अभि‍षेक बच्चन से ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अमिताभ बच्चन के फेम से कहीं ना कहीं इनका सितारा भी चमकेगा। हालांकि ‘युवा’, ‘गुरु’ और ‘बंटी और बबली’ ने कुछ आस भी जगाई थी, लेकिन वह अब ‘धूम सीरीज’ के ही होकर रह गए हैं। फिलहाल, सिनेमा की दुनिया में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और कबड्डी के मैदान में टीम ऑनर का सुख भोग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या राय के ‘जज्बे’ को भी सिनेमा के दर्शकों ने कोई खास तरजीह नहीं दी है।

abhishek bachchan and aishwarya raiImage Source: http://s1.ibtimes.com/

तो देखा आपने, बेशक सलमान एक बार फिर अकेले रह गए हैं, लेकिन उनकी पूर्व प्रेमिकाओं के साथी भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं। हालांकि, खबरों और अफवाहों पर यकीन करें तो सलमान खान का नाम अब लूलिया के साथ जोड़ा जा रहा है। भाईजान फिलहाल इस ओर कोई क्लू देते नजर भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि भाई की इस हसीना पर अब आगे किसका दिल आता है और अपनी किस्मत से कौन पंगा लेना चाहता है। वैसे इतना कुछ सोचने, समझने और गढ़ने के बाद हम तो बस इतना ही कहना चाहते हैं कि सलमान से सावधान रहना ही ठीक है। बहरहाल इन सब के बीच सल्लू भाई अपनी ‘सुल्तान’ और ‘बिग बॉस’ में व्यस्त हैं। उनकी फिल्में भी रिकॉर्ड बना रही हैं और दुश्मन भी अब ‘दोस्त’ हो चुके हैं।

Salman-Khan weds lulia vantur

Share this article

Recent posts

भारत सरकार ने तीसरी बार दिया चीन को बड़ा झटका, Snack Video समेत 43 ऐप्स पर लगा दिया बैन

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए एक बार फिर से भारत सरकार ने चीन को एक बड़ा झटका दिया...

इंटरनेशनल एमी अवॉर्डस 2020: निर्भया केस पर बनी सीरीज ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड

कोरोनावायरस की वजह से जहां हर किसी के लिए यह साल काफी मनहूस रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी के बीच कुछ...

कामाख्या मंदिर में मुकेश अंबानी ने दान किए सोने के कलश, वजन जान भौचक्के हो जाएंगे

भारत के सबसे रईस उद्यमी मुकेश अम्बानी किसी ना किसी काम के चलते सुर्खियो में बने रहते है। आज के समय में अम्बानी परिवार...

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला, वजह कर देगी आपको हैरान

अक्सर हम अखबारों में हत्या मारपीट की घटनाओं के बारें में रोज पढ़ते है। लेकिन कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए...

आसमान से गिरी ऐसी अद्भुत चीज़, जिसे पाकर रातों रात करोड़पति बन गया यह आदमी

जब आसमान से कुछ आती है तो लोग आफत ही जानते हैं। लेकिन अगर यह कहें कि आसमान से आफत नहीं धन वर्षा हुई...

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments