भारतीय टीम के उम्दा खिलाड़ी अमित मिश्रा को जन्मदिन की बधाई

0
435

अमित मिश्रा एक ऐसा नाम है जिसने आईपीएल में हैट्रिक का रिकॉर्ड आपने नाम किया। भारतीय टीम के लिए वनडे, टेस्ट और टी 20 में राइट आर्म लेग ब्रेक बॉल फेंकने वाले अमित मिश्रा का आज जन्मदिन है। अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को दिल्ली में हुआ था। अमित मिश्रा को पहली बार 2002 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उस समय उन्हें अन्तिम 11 में स्थान नहीं मिला था पर जल्द ही उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का मौका मिल गया।

Amit MIshra1Image Source: http://www.hindustantimes.com/

अमित मिश्रा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था। इस मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला विकेट भी लिया। इसके बाद 2008 में टीम इंडिया के गेंदबाज अनिल कुंबले के चोटिल होने के कारण अमित मिश्रा को मोहाली टेस्ट खेलने का मौका मिला। इस मैच में अमित मिश्रा ने 5 विकेट और टेस्ट में कुल 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इसके बावजूद भी अमित मिश्रा को टीम इंडिया में नियमित लेग स्पिनर का स्थान नहीं मिल सका।

Amit MishraImage Source: http://i.huffpost.com/

2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 203 रन खर्च कर केवल एक ही विकेट लिया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 7 विकेट ले कर शानदार वापसी की। 2013 में उन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते वनडे टीम में स्थान दिया गया। जिसके बाद उन्होंने हर मैच को मेहनत के साथ खेला। जिम्बाब्वे के दौरे के समय अमित मिश्रा ने पांच मैचों में 18 विकेट लेकर द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। वनडे करियर के दौरान उनके द्वारा खेले गए अब तक के 27 मैचों में 23.96 की औसत से 45 विकेट लिए गए हैं। अमित मिश्रा ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2011 में इंग्लैड के खिलाफ खेला। अमित मिश्रा ने कुल 13 टेस्ट मैचों में 43.30 की औसत से 43 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here