मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना को जन्मदिन की बधाई

0
314

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबके दिलों में जगह बनाने वाले सुरेश रैना का आज जन्मदिन है। सुरेश रैना मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी और तेज तर्रार फिल्डिंग के लिए काफी मशहूर हैं। सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। सुरेश रैना ने सन 2000 में क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश अंडर-16 में बतौर कप्तान भी कई मैच खेले हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम तीनों फॉर्मेट्स में रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बात चाहे इंटरनेशनल टी-20 मैचों की हो या फिर आईपीएल की क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में रैना का बल्ला जमकर बोला है। आईपीएल में रैना नंबर एक बल्लेबाज हैं।

Suresh Raina2Image Source: http://s1.dmcdn.net/

सुरेश रैना ने जिस समय अपने करियर की शुरूआत की उस समय टीम इंडिया में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं था। फिर भी उन्होंने अपने खेल के दम पर टीम इंडिया में जगह तो बनाई ही, साथ में टीम इंडिया के संकटमोचक तक बन गए।

रैना भारत के एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में टीम इंडिया की तरफ से शतक बनाया है। रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेल कर अपने करियर की शुरूआत की थी। सुरेश रैना ने अब तक कुल 151 वनडे मैचों की 131 पारियों में 3699 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने 3 शतक और 24 अर्धशतक जड़े। वनडे टीम में जगह पक्की करने के बाद भी रैना को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 में रैना ने 32 मैच की 28 पारियों में 768 रन बनाए हैं। टी-20 में रैना का सर्वोच्च स्कोर 101 रन है।

Suresh-RainaImage Source: http://celebhistory.com/

आईपीएल में रैना नंबर एक बल्लेबाज हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए रैना ने 132 मैचों में अब तक 3699 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ 25 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here