जानिए किस तरह की जींस रहेगी आपके लिए परफेक्ट

0
987

जींस एक ऐसी ड्रेस है जो बहुत ही आसानी से मिल जाती है। यह आरामदायक और टिकाऊ होने के साथ-साथ हर अवसर पर पहनी जाती हैं। आजकल मार्केट में ऐसी बहुत सी जींस आ गई है जिसे पहन कर आप अपने आपको स्टाइलिश और स्मार्ट दिखा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको उनके बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजकल बहुत पसंद की जा रही है और दिखने में भी बहुत अच्छी लगती है।

1. कोपिन डेनिम चार्ल्स स्लिम स्ट्रेट जींस

यह जींस दिखने में बहुत ही अच्छी लगती है। अगर आपके पैर पतले हैं तो यह जींस आप पर बहुत अच्छी लगेगी। ये जींस दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही आरामदायक भी है। आप इस जींस को किसी भी रंग के टी-शर्ट व जैकेट के साथ पहन सकते हैं। ये हर रंग के साथ बहुत अच्छी लगती है।

1Image Source: http://46fjj12eeht73lsxezcqpvlt.wpengine.netdna-cdn.com/

2. मोट्ट एंड बाउ थॉम्प्सन जींस

मोट्ट एंड बाउ थॉम्प्सन जींस देखने में पैंट की तरह ही लगती है। इसे पहन कर आपको एक बहुत सी अच्छा लुक मिलेगा। इतना ही नहीं इसे आप शर्ट के साथ पहनेंगे तो यह बहुत अच्छी लगेगी। वैस अगर आपको शर्ट टक करना पसंद नहीं है तो आप इस जींस का प्रयोग कर सकते हैं। इस जींस को आप ऑफिस वा किसी बड़ी मीटिंग के लिए भी पहन सकते हैं। यह हर अवसर पर अच्छी लगती है।

2Image Source: http://www.manemanblog.com/

3. केनेथ कोल स्ट्रेच जींस

अगर आप उन लोगों में से हैं जो ज्यादातर बाहर रहते हैं तो आपको केनेथ कोल स्ट्रेच जींस बहुत पसंद आएगी। यह जींस गर्मियों के मौसम में भी बहुत अच्छी लगती है, क्योंकि यह आपके शरीर से पसीने को अपने अन्दर अवशोषित कर लेती है। इतना ही नहीं यह जींस बहुत ही आरामदायक है।

3Image Source: http://nazya.com/

4. लिवाइस 511 स्लिम फिट जींस

लिवाइस की जींस आज के समय में हर किसी के पास देखने को मिल जाती है। यह एक अमेरिकी ब्रेंड है। इसमें आपको लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए जींस मिल जाएगी। ये जींस बहुत ही आरामदायक होती है और ज्यादा महंगी भी नहीं होती।

4Image Source: http://lghttp.33667.nexcesscdn.net/

5. 770 गारमेंट डायड जींस

आपकी आलमारी में एक काली जींस तो जरूर होनी चाहिए। 770 गारमेंट डायड जींस कमर के नीचे पहनी जाती है। इस जींस को अगर आप सफेद टी-शर्ट के साथ पहनेंगे तो ये बहुत अच्छी लगेगी। गर्मियों के मौसम के लिए भी यह जींस बहुत अच्छी रहती है।

5Image Source: http://thewelldressedman.net/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here