भारतीय टीम का शानदार ऐतिहासिक रिकॉर्ड

0
283

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे आखिरी टी-20 मैच के दौरान इंडिया ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर भारत को एक शानदार जीत दिलायी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत ने टी-20 की सीरीज में भी अपना हाथ मजबूत कर लिया है। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

भारत-और-श्रीलंका-के-बीच-चल-रहे-आखिरी-टी-20-मैच-केImage Source :http://dc-cdn.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

अश्विन ने इस मैच में 4 ओवरों में 1 मेडन के साथ 8 रन देकर 4 विकेट उखाड़ दिये, जो अब तक के टी-20 मैचों का सबसे अच्छा और ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा है। अश्विन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का हकदार भी घोषित किया गया। अश्विन ने सीरीज के 3 मैचों में 3:18 की इकॉनोमी रेट से 9 विकेट हासिल किए।

इससे पहले भी इस प्रकार के रिकॉर्ड भारतीय टीम के धुरंधर बना चुके हैं। जिसमें कि यह रिकॉर्ड अश्विन ने 30 मार्च 2014 को ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रनों पर 4 विकेट लेकर बनाए थे। इस श्रेणी में तीसरे क्रम पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम गिना जाता है। जिन्होंने कोलंबो में 23 सितंबर 2012 को 12 रनों पर 4 विकेट हासिल कर अपना खास प्रदर्शन दिखाया था। चौथे स्थान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह हैं, जिन्होंने डरबन में 20 सितंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 रनों पर 4 विकेट झटके थे।

इससे-पहले-भी-इस-प्रकार-के-रिकॉर्ड-भारतीय-टीम-के-धुरंधरImage Source :http://data1.ibtimes.co.in/cache-img-0-450/

इस खेल की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो इस टीम के लिये सही साबित हुआ। इसके बाद धोनी की तैयार योजना तब खुशी में बदल गई जब पहले ओवर में ही अश्विन के हाथों गेंद थमाई गई और अश्विन ने इसी ओवर में श्रीलंका के 2 विकेट गिरा दिए। इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने की झड़ी ही लग गई और खेल के अंत तक यूं ही चलता रहा। एक अच्छी पारी और गेंदबाजी खेलते हुए भारत ने श्रीलंका को 18 ओवरों में 82 रनों पर ऑलआउट कर बाहर की धूल चटाने में कामयाबी हासिल कर ली। भारत ने श्रीलंका को आखिरी टी-20 मैच में 9 विकेट से करारी हार देकर इतिहास रच डाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here