पिछले दिनों सिनेमा घरों में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बाहुबली अब दर्शकों को तीसरे पार्ट तक देखने को मिलेगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने ट्विटर पर दी है। इस फिल्म के तीसरे सीक्वल में लोगों को और आगे की कहानी नहीं दिखाई जाएगी। दूसरे पार्ट में ही पूरी कहानी को समाप्त कर दिया जाएगा, जबकि तीसरा पार्ट कुछ अलग ही होगा।
बाहुबली का पहला भाग इस वर्ष जुलाई में रिलीज किया गया था। दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आई की बॉक्स आफिस में फिल्म रिकॉर्ड कमाई के स्तर पर पहुंच गई। अब बाहुबली का दूसरा पार्ट करीब चालीस फीसदी तैयार हो चुका है और जल्द ही वो भी सिनेमा घरों में पहुंच जाएगा। पहले पार्ट के आगे की कहानी को जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजामौली नवंबर मध्य या दिसंबर की शुरूआत में बाहुबली 2 पूरी करने के लिए शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में ही होंगे।
जानकारी के अनुसार फिल्मकार एसएस राजामौली ने लोगों को ट्विटर पर जानकारी दी है कि वो इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की योजना तैयार कर चुके हैं। वहीं, फिल्म के पहले दो भाग के लिए लिखी गई कहानी को तीसरे भाग में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यह कहानी दूसरे भाग के साथ ही समाप्त हो जाएगी। राजामौली से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनकी बाहुबली का प्रिक्वल बनाने की योजना है। बाहुबली तीन को इस तरह बनाया जाएगा जिसका दर्शकों ने पहले अनुभव नहीं किया होगा।