एशली कर्पाइल नामक यह महिला बीमारी की वजह से मानव मूर्ति में होती जा रही है तब्दील, जानें इसके बारे में

0
359
Ashley Kurpiel 32 year old

मूर्ति आपने देखी ही होगी, पर क्या कभी अपने किसी ऐसे शख्स को देखा है जिसका शरीर किसी मूर्ति के जैसा ही बनता जा रहा हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से यहां रूबरू करा रहें हैं जो मानव मूर्ति में तब्दील होती जा रही है। मूर्ति को आपने देखा ही होगा ठीक ऐसी ही एक मूर्ति बनती जा रही इस महिला को भी अपने सभी कार्यों के लिए अन्य व्यक्ति की जरूरत रहती है। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस महिला के बारे में।

Ashley Kurpielimage source : 

मानव मूर्ति बनती जा रही इस महिला का नाम “एशली कर्पाइल” है और इस महिला की उम्र वर्तमान में 33 वर्ष है। आपको हम बता दें कि एशली कर्पाइल असल में “फायब्रोडीस्पलासिया ओसिफिकंस प्रोग्रेसिविया” (Fibrodysplasia Ossificans Progressiva) नामक एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी में शरीर की मासपेशियां हड्डियों में बदल जाती हैं। यह काफी दुर्लभ बीमारी होती है। आज भी इस बीमारी से दुनिया के करीब 800 लोग प्रभावित हैं। यह दुर्लभ बीमारी ही एशली कर्पाइल का दाहिना हाथ लील गई है। एशली कर्पाइल अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहते है कि “जब वे महज ढाई वर्ष की थी डॉक्टरों ने एशली के माता-पिता से कहा की उसको कैंसर हैं। कुछ समय बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उनको ट्यूमर है और वह धीरे-धीरे फैल रहा है इसलिए उसको हटाना जरूरी है। 5 माह बाद में डॉक्टरों ने कहा कि असल में यह मिसडायग्नोसिस कैंसर है।” 25 वर्ष की आयु में एशली कर्पाइल के दाहिने हाथ ने काम करना बंद कर दिया था। एशली कहती है कि मुझे नहीं मालूम की कल क्या होगा मैं वर्तमान में अपने जीवन का आनंद लेती हूं। इस प्रकार से देखा जाए तो एशली कर्पाइल का जीवन के प्रति दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक है और इसी कारण वे अपने मुश्किल भरे जीवन को आसानी से जी रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here