अक्षय, नाना पाटेकर के बाद अब आमिर ने की सूखा पीड़ितों की मदद

0
338

लंबे समय से महाराष्ट्र के कई इलाके सूखे की चपेट में हैं और वहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। इसे देखते हुए बॉलीवुड हस्तियों ने यहां के लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय कुमार, नाना पाटेकर के बाद अब आमिर खान ने सूखे से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने की पहल की है।

अभिनेता आमिर खान ने महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद यहां के दो गांव “ताल और कोरेगांव” को गोद लेने का फैसला लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमिर खान “सत्यमेव जयते वाटर कप कैंपेन” चला रहे हैं और महाराष्ट्र के “पानी फाउंडेशन” से भी जुड़े हुए हैं। आमिर ने सरकार के “जलयुक्त शिविर अभियान” की काफी तारीफ की और सूखे की स्थिति से लड़ने के तरीके भी बताये।

इससे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सूखे से परेशान लोगों की सहायता के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इससे पहले भी अक्षय ने महाराष्‍ट्र में आत्‍महत्‍या कर रहे किसानों की सहायता के लिए 90 लाख का रुपए दिए थे। वहीं, अभिनेता नाना पाटेकर भी फिल्म इंड्रस्टी से जुड़े लोगों से सूख प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं।

aamir-khan_34640ad0-8c28-11e5-8626-d6ed0b59308eImage Source :http://www.hindustantimes.com/

वर्तमान में देश की स्थिति ऐसी है कि देश के 10 राज्य सूखे की स्थिति का सामना कर रहे हैं। जिसकी वजह से किसान आत्महत्या करने को भी मजबूर हैं। कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और बुंदेलखंड के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं। वहां के लोगों का जीवन पानी की कमी से बुरी तरह प्रभावित हो रहा। ऐसे हालात को देखते हुए बॉलीवुड से कई बड़े सितारे मदद के लिए आगे आये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here