आखिर बॉलीवुड फिल्मों को शुक्रवार को ही क्यों किया जाता है रिलीज, जानिये इस तथ्य को

-

 

आपने यकीनन बहुत सी फ़िल्में देखी होंगी पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि ज्यादातर फ़िल्में “शुक्रवार” को ही क्यों रिलीज की जाती हैं यदि नहीं तो आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चलन बॉलीवुड में आज से नहीं बल्कि १९६० से चला आ रहा है। बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि इस तरीके को बॉलीवुड ने हॉलीवुड से ही चुराया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म “gone with the wind” 15 दिसंबर 1939 को रिलीज हुई थी और इस दिन शुक्रवार का ही दिन था। उस समय से हॉलीवुड में सभी फिल्मों को शुक्रवार को ही रिलीज किया जाता है।

बॉलीवुडImage Source:

इस तरह से हॉलीवुड कई दशकों से अपनी फिल्मों को शुक्रवार को ही रिलीज करता आ रहा है, लेकिन बॉलीवुड में यह चलन काफी समय बाद आया। आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर फिल्म “नीलकमल” 24 मार्च 1947 को रिलीज हुई थी पर इसको दर्शको ने इसे उतना पसंद नहीं जितनी किये जाने की अपेक्षा थी। इसके विपरीत 5 अगस्त 1960 को बॉलीवुड से जब “मुग़ल ए आजम” शुक्रवार के दिन रिलीज हुई तो यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई साबित हुई की पूरा बॉलीवुड दंग रह गया। तभी से ही बॉलीवुड में सभी फिल्मों को शुक्रवार को ही रिलीज करना शुरू कर दिया गया। कुछ जानकार लोगों का कहना है कि पहले मुंबई में लोग शुकवार को आधे दिन के बाद अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे देते थे। जिस कारण शुक्रवार को अक्सर अधिकतर थिएटर फूल रहते थे। इस वजह से भी बॉलीवुड में शुक्रवार को फ़िल्में रिलीज करने का चलन आया, जोकि वर्तमान में भी चल रहा है

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments