किले के नीचे छुपा कर बनाया गया था यह मंदिर, लोग देख कर हैं हैरान

0
421
मंदिर

 

आपने बहुत से मंदिर देखें होंगे पर क्या आपने कभी ऐसे किसी मंदिर को देखा है जिसको जमीन के नीचे छुपा कर बनाया गया हो अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे ही मंदिर के बारे में। आपको सबसे पहले पहले यह बता दें की यह मंदिर भारत के ग्वालियर शहर में ही स्थित है। जैसा की आप जानते हैं कि ग्वालियर शहर अपने में बहुत सी ऐतिहासिक इमारतों को आज भी जिन्दा रखें हुए हैं। उन्ही इमारतों में से एक यह मंदिर भी है जिसके बारे में हम आपको बता रहें हैं।

आपको बता दें कि यह मंदिर ग्वालियर शहर के किले की तलहटी में बना हुआ है। असल में किले के नीचे कुल 26 गुफाएं बनी हैं। इन्ही गुफाओं में से एक में यह मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर को एक ही चट्टान को काट कर बनाया गया है। यह एक जैन मंदिर है और इस मंदिर में जैन तीर्थंकरों की खड़ी तथा बैठी हुई मूर्तियां बनी हुई हैं। मंदिर में एक बाबड़ी भी बनी हुई है जिसमें हर समय साफ़ पानी आता रहता है। यह बाबड़ी यहाँ की पहली में स्थित है। किले के नीचे स्थित गुफाओं के अंतिम छोर पर एक हनुमान मंदिर भी स्थित है। किले के नीचे बने इस मंदिर का निर्माण राजा डूंगर सिंह ने 1425-59 ईं. में करवाया था। वर्तमान में यह स्थान राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है। इस स्थान पर घूमने के लिए प्रतिदिन बहुत से लोग आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here