80 के दशक की सबसे चर्चित चुलबुली एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की अफवाह कुछ दिन पहले अचानक मीडिया में आने के बाद चर्चा का विषय बन गई।लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि लोग इसे सच मानकर उन्हें श्रद्धांजलि भी देने भी पहुंच गए, तब जाकर फरीदा जलाल को खुद अपनी मौत की खबर मीडिया में आने के बारे में पता चला। चारों तरफ फैली इस अफवाह को शांत करने के लिए फरीदा जलाल ने खुद ही सबके सामने आकर अपने आप को स्वस्थ बताया। उन्होंने कहा कि “मैं नहीं जानती हूं कि इस फालतू अफवाह को किसने फैलाया। पर लगातार आ रहे फोन को सुन-सुनकर मुझे इस बात का काफी अफसोस भी हुआ है, जो मेरे लिए काफी तकलीफदेह है।”
image source:
उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसी अफवाह क्यों फैलाते हैं। जल्द ही फरीदा जलाल इमरान खान के द्वारा निर्मित की जाने वाली फिल्म सरगोशियां में एक कश्मीरी महिला के किरदार के रूप में नजर आने वाली है। अभी तक फरीदा जलाल ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिन्दी फिल्मों के अलावा वह तेलुगू, तमिल और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अफसोस है कि इस तरह की अफवाह इससे पहले अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार के अलावा हन्नी सिंह, और माधुरी दीक्षित जैसे लोगों के लिए भी सोशल मीडिया पर वायरल की जा चुकी हैं।