भारत में आज हर चीज मोबाइल पर ही उपलब्ध हो चुकी है। धीरे-धीरे मोबाइल हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा सा बनता जा रहा है। साथ ही इस मोबाइल में अगर इंटरनेट की सुविधा हो तो मानो बस आपको घंटों तक व्यस्त रहने का एक जरिया मिल गया है। आज के दौर में हम वाई फाई का इस्तेमाल भी खूब करते हैं। साथ ही अगर कहीं हमें मुफ्त में वाई फाई मिल जाए तो हम उसका पूरा इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते, लेकिन हमें मुफ्त के मिलने वाले वाई फाई को इस्तेमाल करने में सजगता बरतनी चाहिए।
क्या है मुश्किलें-
कई बार हम फ्री के वाई फाई को इस्तेमाल करते हुए इन बातों की ओर ध्यान ही नहीं देते कि कहीं इस तरह के नेट को इस्तेमाल करने से हमारा कॉनफिडेंशियल मैटर दूसरे के पास ट्रांसफर न हो जाए। आज के समय में एयरपोर्ट, कॉफी शॉप और कई मॉल्स में वाई फाई इस्तेमाल करने की छूट दी जाती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से कई बार आपकी बैंकिंग और उससे जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां गलत हाथों में पहुंच जाती हैं। इससे आपके अकॉउंट से कई तरह की सेंधमारी की जा सकती है।
Image Source: http://s3.scoopwhoop.com/
कैसे करें बचाव-
कई बार आप जब वाई फाई को कनेक्ट करते हैं तो वह पासवर्ड से ओपन होता है। इस तरह वाईफाई आपको सेफ ओपन देता है। इस तरह की प्रक्रिया में आपकी जानकारियां सिस्टम और आपके वाई फाई तक ही सीमित रहेंगी, जबकि सार्वजनिक वाई फाई बिना किसी पासवर्ड के ही कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें आपकी सभी जरूरी जानकारियां कोई भी देख सकता है। साथ ही आपके बैंक अकाउंट को भी हैक कर सकता है।
Image Source: http://s3.scoopwhoop.com/
इसलिए सार्वजनिक वाई फाई को इस्तेमाल करने से पहले अपने अकाउंट की सुरक्षा के बारे में जरा गौर से सोच लें।