ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच चल रहे टी 20 सीरीज में भारत ने दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम पर कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने इस मैच को जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम को उन्हीं की धरती पर परास्त किया है।
Image Source :http://media2.intoday.in/indiatoday/
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने बीस ओवरों में 184 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में रोहित शर्मा ने 60 रन, शिखर धवन ने 42 रन और विराट कोहली 59 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी आरोन फिंच और शॉन मार्श ने तेजी से रनों को जोड़ते हुए पांच ओवरों में 48 रनों की बेहतरीन साझेदारी खेली। इसके बाद नौ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 90 रनों के पार स्कोर बना लिया था, लेकिन बाद में भारतीय टीम के द्वारा दिए गए स्कोर को ऑस्ट्रेलियन टीम चेस नहीं कर पाई। इस मैच में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली को इस सीरीज में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है। इससे विराट कोहली के मैन ऑफ द सीरीज बनने के रास्ते भी साफ होते दिखाई दे रहे हैं।