टी 20 मैचों के साथ ही टीम इंडिया अब श्रीलंका और एशिया कप में भी खेलेगी। टी 20 की श्रृंखला में भारत और श्रीलंका का मैच 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही एशिया कप भी फरवरी में ही शुरू हो जाएगा। इस श्रृंखला में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी। इस मैच के कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक अगले माह भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। इसमें नौ फरवरी के बाद मैच 12 और 14 फरवरी को खेला जाएगा। 14 तारीख के बाद ही एशिया कप प्रारंभ होगा। इसका पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। इस श्रृंखला में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, ओमान, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इसमें पहला मैच भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच होगा। एशिया कप की खास बात यह होगी कि यह भी टी20 फॉरमेट में ही खेला जाएगा। एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। यह श्रृंखला 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच ही खेली जाएगी। इस कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचकारी होगा।
Image Source: http://thediplomat.com/
दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी हमेशा से भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच मैच होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एशिया कप में दोनों ही टीमों के बीच मैच 27 फरवरी को खेला जाना निर्धारित किया गया है।
फिलहाल अभी तक एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड बराबरी पर ही चल रहे हैं। दोनों ही टीमें एशिया कप में पांच-पांच मैच जीत चुकी हैं।