ब्रूनेई में क्रिसमस मनाने पर होगी 5 साल की जेल

0
339

क्रिसमस आने वाला है और इससे पहले ब्रूनेई के सुल्तान हाजी हसन-अल-बोलकिया ने एक नया क़ानून लागू किया है। इस नए कानून के मुताबिक मुस्लिम समुदाय में से कोई भी क्रिसमस नहीं मनाएगा। अगर किसी मुस्लिम ने चोरी-छिपे भी क्रिसमस का त्योहार मनाया तो उसे 5 साल की कैद होगी।
नए क़ानून के मुताबिक सिर्फ गैर मुस्लिम लोग ही क्रिसमस मना सकते हैं, लेकिन वह भी सिर्फ अपने समुदाय में रह कर ही ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए गैर मुस्लिम समुदायों को प्रशासन से क्रिसमस मनाने की मंजूरी लेनी होगी।

ब्रुनेई में 65 फीसदी मुस्लिम आबादी है। ऐसा करने के पीछे सरकार का कहना है कि क्रिसमस मनाने से मुस्लिमों की आस्था को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए नए कानून को लागू करने की जरूरत पड़ी।

brunei bans christmas celebrations in public1Image Source: http://imgapi.nownews.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here