खुदाई में मिला 2000 साल पुराना वेश्यालय, इसकी दीवारों पर मिली नग्न तस्वीरें

0
810

पॉम्पी नामक शहर जो आज से करीब 2000 साल विकसित शहरों में से एक था। ज्वालामुखी से निकले लावे और विस्फोट से आए भूकंप के बाद ये पूरा शहर जमीन में दफन हो गया था। एक ही झटके में हजारों जिंदगियां और यहां की पूरी सभ्यता समाप्त हो गई थी।

देश हो या विदेश यदि आज हम उन शहरों की बात करें रहें हैं जो कभी यथार्थ में हुआ करते थे। जिनके बारे में शायद आपने सिर्फ किताबों में पढ़ा या सुना होगा। इन शहरों के बारे आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है कि वो किस तरह से समाप्त हो गए थे। आज हम कब्र की भांति जमीन में पूरी तरह से दफन पड़े ऐताहासिक गथाओं की याद दिला रहें हैं। अभी हाल ही में हुई एक खुदाई में जमीन के अंदर दफन हुए एक शहर का पता चला, जिसके बारे में जांच के दौरान पता चला कि ये शहर कई हजारों साल पहले एक वेश्यालय हुआ करता था। जिसे पॉम्पी शहर के नाम से जाना जाता था।

2000-years-old-nude-painting1Image Source:

इटली में बसे इस शहर के बारे में बताया जाता है कि करीब 2000 साल 79 ईस्वी में ये पूरी तरह से ज्वालामुखी के विस्फोट से तहस-नहस हो गया था। इसके अलावा विकराल रूप में आए तेज भूंकप के झटकों ने इस शहर को अपनी आगोश में लेकर खत्म कर दिया था, जिसमें एक ही पल में यह शहर गुमनामी के अंधेरे में डूब कर, हमेशा हमेशा के लिये शांत होकर दब गया। खुदाई के दौरान मिले अवशेष इस शहर की सम्पन्नता और आधुनिकता का साफ सबूत दे रहें हैं। खुदाई के दौरान इसमें 10 बड़े-बड़े कमरों वाला एक वेश्यालय भी मिला। जिसमें पत्थर के बिस्तर बने हैं इसके अलावा वहां कि दीवारों पर शारीरिक संबंध बनाते हुए जोड़ों के चित्र बने हुए हैं। बताया जाता है कि इन्हीं बिस्तरों पर उस समय की वेश्याएं अपने ग्राहकों को संतुष्टकर समय बिताती थीं। इटली की सरकार ने इस धरोहर को संरक्षित कर साल 2006 में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया था। उस समय का वेश्यालय साफ तौर पर इस बात को बताता है कि इस जगह पर बड़े स्तर पर लड़कियों का शोषण हुआ करता था। उन्हें जबरदस्ती इस काम के लिए धकेल दिया जाता था।

2000-years-old-nude-painting2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here