गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच को तो आप सभी ने देखा ही होगा। इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आठ विकेट से गुजरात लायंस को हरा दिया था। इस मैच में खिलाड़ियों का खेल तो देखने लायक था ही, लेकिन इस मैच के कारण जहीर खान मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वो अपने खेल के कारण चर्चा का विषय बने हैं तो आपको बता दें कि जहीर खान अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने कुछ ऐसे शब्दों के कारण चर्चा का विषय बने हैं जिन्हें सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
इस मैच के खत्म होने के बाद जब पूर्व क्रिकेटर तथा कमेंटेटर एलन विलकिंस ने जहीर से बात की तो जहीर ने उनके सवालों का जवाब देते हुए अपनी बातचीत के अन्त में कुछ ऐसे शब्द बोल दिए जिन्हें सुनकर एलन विलकिंस को भी यह समझ नहीं आ सका कि जहीर ने इन शब्दों का प्रयोग किसके लिए किया है। इतना ही नहीं जब स्टूडियो में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू तथा एंकर ने यह शब्द सुना तो वो भी हैरान हो गए थे।
Image Source :http://i.cricketcb.com/
अब आपको बता दें कि आखिरकार जहीर ने कहा क्या। दरअसल एलन विलकिंस से बात करते हुए जहीर ने पॉर्क्यपाइन शब्द का प्रयोग किया था। यह एक जानवर है जो बहुत से देशों में पाया जाता है। भारत में इसे साही नाम से पुकारा जाता है। जहीर के इस शब्द के प्रयोग पर जब मीडिया ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी यह समझ नहीं आया है कि उन्होंने इस शब्द का प्रयोग क्यों किया, लेकिन इस शब्द का प्रयोग करने के लिए उन्हें उनकी टीम के खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने कहा था।
इस विषय पर और बात करते हुए जहीर ने बताया कि मोरिस ने उनसे यह अनुरोध किया था कि जब पुरस्कार मिले तो इस शब्द का प्रयोग जरूर करना, लेकिन इस बात के बारे में जहीर को भी नहीं पता है कि मोरिस ने यह शब्द का प्रयोगं करने के लिए क्यों कहा।