इस साल आधे से भी कम में नीलाम हुए युवराज

0
292

आईपीएल की शुरूआत हो रही है और खिलाड़ियों की नीलामी का सिलसिला जारी है। यह नीलामी बेंगलुरु में चल रही है और इस बार यह आईपीएल का 9वां संस्करण है। अभी-अभी की ताजा खबर यह है कि आज युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ में खरीद लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि युवराज सिंह वही खिलाड़ी हैं जिनको लास्ट सीजन में सबसे महंगे दामों पर ख़रीदा गया था। सिर्फ 7 करोड़ में सिंह के नीलाम होने की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों में हलचल मचा दी है। वह ये नहीं समझ पा रहे हैं कि 1 साल में ही युवराज की कीमत इतनी कैसे गिर गई है? क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा पिछले सीजन में उनके फ्लॉप रहने के कारण हुआ है।

आईपीएल-की-शुरूआत-हो-रही-है-और-खिलाड़ियों-की-नीलामी-काImage Source :http://static.sportskeeda.com/wp-content/

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि हाल ही में युवराज ने क्रिकेट टीम में वापसी की है और इस समय वह काफी अच्छी फार्म में भी नजर आ रहे हैं। अभी लास्ट महीने ही टी-20 मैच की सीरीज ख़त्म हुई है। जिसके अंतिम मैच को जिताने में युवराज ने अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच के लास्ट ओवर की पहली बॉल पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगा कर युवराज ने अपनी टीम को 7 विकेट से अहम जीत दिलाई थी। अगर युवराज के पिछले सीजन की बात करें तो युवराज “दिल्ली डेयरडेविल्स” की और से खेले थे। पिछले सीजन में युवराज सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। युवराज की कीमत पिछले साल 16 करोड़ थी और उन्होंने 14 मैच खेले थे और 248 रन बनाये थे।

जैसा-कि-आप-सब-जानते-ही-हैं-कि-हाल-ही-में-युवराजImage Source :http://wallpapersdsc.net/wp-content/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here